Darbhanga News | Darbhanga KSDSU | संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट में Governor Rajendra Vishwanath Arlekar ने कहा, बस आप ये काम कीजिए, फिर संस्कृत भाषा खुद बोल उठेंगी जहां आप संस्कृत भाषा में कार्यों की शुरूआत तो करें…फिर उन्होंने संस्कृत भाषा के विलुप्त होने पर चिंता करते हुए उपाय भी बताए। पढ़िए पूरी खबर जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अपने दो दिवसीय दौरे पर KSDSU विश्विद्यालय के सीनेट की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।
Darbhanga News | Darbhanga KSDSU | दरभंगा पहुंचने पर राज्यपाल का दोनों कुलपतियों ने किया भव्य स्वागत
जानकारी के अनुसार, दरभंगा पहुंचने पर राज्यपाल का दोनों कुलपतियों की ओर से भव्य स्वागत किया है। इस दौरान उन्हें मिथिलांचल की परपंरा के अनुसार पाग चादर और मखाने के माला से स्वागत किया गया।
Darbhanga News | Darbhanga KSDSU | रूप रेखा तैयार करें, आगे बढ़ेगा संस्कृत भाषा, होगा उत्थान
विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने के बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सबसे पहले महाराज कामेश्वर सिंह की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किये। उसके विश्वविद्यालय के दरबार हाल में आयोजित 47 वीं सीनेट की बैठक का दीप जलाकर उद्घाटन करते हुए संस्कृत भाषा को आगे बढ़ाने की दिशा कार्य करने को लेकर एक रूप रेखा तैयार करने की बात कही।
Darbhanga News | Darbhanga KSDSU | चार अरब 82 करोड़ 82 लाख रुपये घाटे का बजट पेश
जानकारी के अनुसार, राज्यपाल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 47 वें सीनेट की बैठक की अध्यक्षता की है। इस दौरान 2024 -25 का बजट पेश किया गया। इस सीनेट की बैठक में कुल चार अरब 82 करोड़ 82 लाख रुपये घाटे का बजट पेश किया गया। बैठक में मिली जानकारी के अनुसार संस्कृत विश्वविद्यालय का कुल आय 2 करोड़ 11 लाख 15 हजार आय दिखाया गया है।
Darbhanga News | Darbhanga KSDSU | संस्कृत भाषा के विलुप्त होने पर न सिर्फ चिंता जताई बल्कि
विश्विद्यालय में सीनेट की बैठक के दौरान अपने संबोधन भाषण में राज्यपाल राजेन्द्र अर्लेकर ने संस्कृत भाषा के विलुप्त होने पर न सिर्फ चिंता जताई बल्कि संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार और उत्थान के लिए कई उपाय भी बताए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने सभी कामों में संस्कृत भाषा का प्रयोग करें, जिससे आने वाले समय मे यहां सभी जगहों पर न सिर्फ बोलचाल की भाषा संस्कृत में दिखने लगेगी बल्कि यहां सभी तरह के लिखित कामकाज भी संस्कृत में शुरू हो जाएगी।
Darbhanga News | Darbhanga KSDSU | संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति लक्ष्मी निवास पांडे ने बताया
वही कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति लक्ष्मी निवास पांडे ने बताया कि चार अरब से ज्यादा का बजट पेश किया गया इस बजट में विश्वविद्यालय की आय मात्र दो अरब के आसपास ही है बांकी घाटे का ही बजट पास किया गया है । इसके अलावा उन्होंने कुलाधिपति की ओर से संस्कृत भाषा को बढ़ाने और संरक्षित करने की पहल की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में इसपर अमल तो किया जाएगा साथ ही जितने सीनेट के मेंबर है उन सभी के इलाके में भी विशेष कैम्प कर संस्कृत भाषा को बढ़ाने और प्रशिक्षण देने का काम किया जाएगा।
Darbhanga News | Darbhanga KSDSU | दो दिवसीय दरभंगा प्रवास पर आए हैं राज्यपाल
अपने दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज दरभंगा पहुंचे हैं। वह 12 मार्च को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय एवं 13 मार्च को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा भी कई और कार्यक्रम में भी होंगे शामिल।
Darbhanga News | Darbhanga KSDSU | ये है गर्वनर का पूरा कार्यक्रम
इससे पहले राज्यपाल आज 11:00 बजे दिन में हेलीकॉप्टर से दरभंगा राज मैदान स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। इसके बाद कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में आयोजित सीनेट की बैठक में बतौर अध्यक्ष भाग लिया। सीनेट की बैठक समाप्ति के बाद 2:00 बजे दिन में राज्यपाल श्यामा मंदिर में श्यामा माई का दर्शन करने गए। 4:00 बजे श्री आर्लेकर स्थानीय चंद्रधारी मिथिला विज्ञान महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लेंगे। संगोष्ठी समाप्ति के बाद राज्यपाल लहेरियासराय स्थित परिषदन में रात्रि विश्राम करेंगे।
Darbhanga News | Darbhanga KSDSU | कल लनामिवि के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा फिर जाएंगें मोतिहारी
दूसरे दिन कल 13 मार्च को राज्यपाल ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित सीनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। LNMU में सीनेट की बैठक समाप्ति के बाद राज्यपाल सड़क मार्ग से मोतिहारी जाएंगे।