Darbhanga News: नेहरा थाना, दुर्गापूजा करने की इजाजत तो है, मगर गाइडलाइन में। जहां, नेहरा थाना पर शांति समिति (Durga puja is allowed in Darbhanga, but within the guidelines) की बैठक में कई अहम और यथोचित फैसले दुर्गापूजा को लेकर किए गए हैं।
इसमें, गाइडलाइन तय किए गए हैं। इसका पालन पूजा समिति समेत डीजे संचालकों को अनिवार्य रूप से करना है। इसके लिए थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने निर्देश दिए। साथ ही कहा, आपसभी ग्रामीणों के सहयोग से ही पूजा निर्विध्न संपन्न होगा।
जानकारी के अनुसार, आगामी दुर्गा पूजा में शांति बहाल रखने के लिए नेहरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष राज किशोर राय की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के प्रमुख लोग शामिल थे।
बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी पूजा समिति के सदस्यों को पूजा का लाइसेंस लेने,मेला में अश्लील गाना एवं डी जे नहीं बजाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार के नियमों के प्रतिकूल काम करने वाले लोगों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए, पूजा समिति को जिम्मेवार माना जाएगा। बैठक में एसआई निलेश कुमार, मुखिया माणिक मंडल, पूर्व मुखिया श्रवण नायक, महावीर झा, विश्वनाथ सहनी,अर्जुन सहनी,मुकेश महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।