Darbhanga News| सदर में युवती की फांसी पर लटकी लाश……Murder या Suicide! जहां बड़ी खबर दरभंगा के सदर से इस वक्त आ रही है। यहां, एक युवती की फांसी पर लटकी लाश मिली है।
Darbhanga News| परिजन कह रहे, हुई है हत्या…मगर हाथ के पीछे बरामद कपड़ा?
परिजन, लड़की के पिता हत्या की बात कह रहे हैं। वहीं,हाथ के पीछे कपड़ा मिलने से पूरा मामला संदिग्ध बन गया है। जहां, सदर पुलिस हत्या और खुदकुशी दोनों की एंगिंल से पूरे मामले की जांच में जुटी है।
Darbhanga News| एकभिंडा गांव में आखिर क्या हुआ?
जानकारी के अनुसार, वारदात सदर थाना क्षेत्र का है। यहां के खरुआ पंचायत में बीती रात युवती की लाश मिली है। एकभिंडा गांव में आखिर क्या हुआ? पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी है जहां, अरूण कुमार राउत की सोलह साल की बेटी राशि कुमारी की आज फांसी से लटकी मिली लाश अंत्यपरीक्षण के लिए डीएमसीएच भेजी गई।
Darbhanga News| पिता अरूण कुमार राउत कहते हैं, थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया
राखी के पिता अरूण कुमार राउत ने पुलिस को दिए बयान में कहा है, उनकी बेटी की हत्या की गई है। हत्यारे अज्ञात हैं। इधर,सदर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि हर एंगिल से तहकीकात चल रही है। बीती रात राशि की फांसी पर झूलती लाश मिली थी। इसकी जानकारी परिजनों ने ही हमें दी। बाद में लाश को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Darbhanga News| पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है। ताकि, खुलासा हो सके कि यह हत्या है या खुदकुशी। वैसे, फिलहाल, मामला खुदकुशी का लग रहा है। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीछे हाथ के पास कपड़ा रखा हुआ था। इससे मामला थोड़ा फंसा है। हर एंगिल से तहकीकात की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा हो जाएगा।