Darbhanga News | Darbhanga Accident News | दरभंगा में ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर हुई है। इसमें, बाइक से Sarhasa जा रहीं Ghanshyampur की दो महिलाओं की मौत हो गई है। हादसा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र और जलई थाना के बीच हुआ है जहां…
Darbhanga Accident News | ट्रैक्टर से कुचलकर घनश्यामपुर की दो महिलाओं की मौत
एक ट्रैक्टर की चपेट में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बाऊर गांव निवासी छेदी पंडित की पत्नी उर्मिला देवी 54 वर्ष जबकि गणेश पंडित की पुत्री पूजा कुमारी 10 वर्ष के रूप में हुई है।
Darbhanga Accident News | शवों को पुलिस ने सहरसा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हालाकि घटनास्थल सहरसा जिले में होने के दोनों मृतकों के शव सहरसा स्थित अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है।
Darbhanga Accident News | पुत्र के साथ सहरसा जा रही थी महिला
जानकारी के अनुसार मृतका उर्मिला देवी अपने पुत्र रामभरोस पंडित के साथ अपने घर से कारू स्थान सहरसा जा रही थी इस दौरान तरहीघाट के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। इसमें मौके पर ही उर्मिला देवी और बच्ची पूजा कुमारी की मौत हो गई। जबकि मृतका का पुत्र रामभरोस पंडित की जान बाल बाल बच गई।
Darbhanga Accident News | थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन मौके पर तहकीकात में जुटे, चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा अस्पताल में भेज दिया। वही घटना स्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर थाना पर लगवा दिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना के ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया है। फरार चालक के विषय में जानकारी ली जा रही है।