आंचल कुमारी,कमतौल। जाले से लेकर कमतौल इलाके में लगातार चोरी की वारदात हो रही हैं। कमतौल के ब्रह्मपुर कदम (Horrific theft in Kamakhya Electronics of Brahmapur Kadam Chowk, Darbhanga) चौक स्थित कामाख्या इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शुक्रवार की रात चोरी हुई। बीती ही रात, जोगियारा पंचायत वार्ड संख्या 10 निवासी स्व. महेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह और स्व.कृष्णा प्रसाद सिंह पुत्र मुकेश कुमार सिंह उर्फ बबलू के घर में अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों को फिर से अपराधियों के बेखौफ होने का डर सता रहा है। जहां…
Darbhanga News| प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार पुलिस बल के साथ
जानकारी के अनुसार, चोरी की सूचना मिलते पर शनिवार को प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन तेज कर दी। जहां, पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान से विभिन्न कंपनी के 19 एंड्रॉयड स्मार्टफोन अपराधी उठा ले गए। अपराधी रौशनदान के रास्ते दुकान में घुसे। आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
Darbhanga News| पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया
पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार ने दुकान में चोरी होने की घटना होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात तेज कर दी गई है।