आंचल कुमारी। Darbhanga News|Kamtaul News| गौशाला की पवित्रता हुआ अवैध। 14 बोरा में भर–भरकर शराब। बड़ी कामयाबी। झाड़ी की आर में छुपा था शराब का जखीरा। @वाह भगवान। जी हां, ये हैं भगवान।(Huge quantity of liquor found in Kamtaul of Darbhanga) कमतौल के स्थानीय एएलटीएफ प्रभारी। भगवान सिंह। इनकी बड़ी कार्रवाई ने शराब नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया है।
Darbhanga News|Kamtaul News| जयराम ठाकुर के गोशाला में बड़ी खेप शराब छुपाकर रखी गई थी
जहां, शराब बिक्री की गुप्त जानकारी पर पुलिस बल के साथ ब्रह्मपुर गांव में रेड पड़ती है। यहां जयराम ठाकुर के गोशाला में बड़ी खेप शराब छुपाकर रखी गई थी जहां छापेमारी में बड़ा खुलासा हो गया। इस दौरान छापेमारी के क्रम (Fourteen sacks of liquor found in Darbhanga) में गोशाला के पीछे झाड़ी में चौदह बोरा विदेशी शराब बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने वहां से एक बाइक भी बरामद करते हुए आगे की तहकीकात प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार की अगुवाई में तेज कर दी है।
Darbhanga News|Kamtaul News| बोरा में 180 एमएल का 1960 पाउच रॉयल क्लासिक व्हिस्की कुल 352 लीटर
जानकारी के अनुसार, बोरा में 180 एमएल का 1960 पाउच रॉयल क्लासिक व्हिस्की कुल 352 लीटर था। रेड की भनक लगते ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गया।
Darbhanga News|Kamtaul News| प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया
चौकीदार ने शराब तस्कर की पहचान जयजय राम ठाकुर के रूप में की जहां, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि एएलटीएफ के प्रभारी भगवान सिंह के आवेदन पर शराब तस्कर जयजय राम ठाकुर एवं बाइक के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है।