दरभंगा : बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने शनिवार को बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मनियारी में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से बने पंचायत सरकार भवन का भव्य उद्घाटन किया।
गनौली में एपीएचसी भवन का भी लोकार्पण
इसके अलावा मंत्री मदन सहनी ने गनौली में लगभग 1.30 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) का भी लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने दी अपनी सहभागिता
उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे, जिनमें प्रमुख रूप से:
बहादुरपुर प्रखंड प्रमुख रूबी राज
उपप्रमुख मनोज सिंह
बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष वसतपुर राम नरेश भगत
मनियारी पंचायत मुखिया किरण देवी
सरपंच उषा देवी
पंसस (पंचायत समिति सदस्य) आरती देवी
पंचायत अध्यक्ष गंगा राम सहनी
जनक राम
पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव
ओझौल पंचायत के मुखिया सूरज साह
शामिल रहे।
विकास कार्यों से जनता में खुशी
पंचायत सरकार भवन और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन से स्थानीय लोगों में विकास कार्यों को लेकर खुशी और उत्साह देखा गया। लोगों ने मंत्री मदन सहनी के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह विकास कार्यों की अपेक्षा जताई।