सतीश चंद्र झा, बेनीपुर। Darbhanga News| बीच खेत, कुल्हाड़ी से काट डाला, पत्नी का हत्यारा छुपा था Nalanda में, देखें VIDEO@ SDPO Ashutosh Kumar| जहां, सकतपुर थाना क्षेत्र के कैथवार गांव में गत 20 जून को खेत ले जाकर कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या कर फरार होने के आरोप में महेश सिंह को नालंदा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है।
Darbhanga News| sdpo आशुतोष कुमार ने किया बड़ा खुलासा
अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गत 20 जून को महेश सिंह नेअपने पत्नी को खेत ले जाकर किसी बात से अनबन होने पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। और वहां से फरार हो गया। इसकी सूचना उनके पुत्रवधू रानी देवी ने सकतपुर थाना पुलिस को दी थी।
Darbhanga News| परिजन और समाज में काफी आक्रोश था
इसके संबंध में सकतपुर थाना कांड संख्या 52/24 अन्दर दफा 302 दर्ज की गई थी ।घटना को लेकर स्थानीय परिजन एवं समाज में काफी आक्रोश था। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नालंदा जिले के हिलसा में छिपे हुए महेश सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Darbhanga News| मिशन में शामिल थे थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अनुसंधानकर्ता रंजय कुमार सिंह समेत पुलिस बल
डीएस पी श्री कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक से इसमें शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए प्रतिवेदन भेजा जाएगा। इस मिशन में शामिल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, अनुसंधानकर्ता रंजय कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे।