

दरभंगा। 78-कुशेश्वरस्थान (अजा) विधान सभा उप निर्वाचन के अवसर पर दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार में बनाये गये जिला नियंत्रण कक्ष 30 अक्टूबर मतदान तिथि को प्रातः 04ः00 बजे से ही सक्रिय हो गया।
2 नवंबर को महिला आईटीआई रामनगर में होगी मतगणना
नियंत्रण कक्ष से सभी पीठासीन पदाधिकारी, पी.सी.सी.पी. एवं सेक्टर पदाधिकारियों को जगा-जगाकर ई.वी.एम. चेक करने एवं मॉकपोल की तैयारी करने का निर्देश दिया जाता रहा।

यही वजह है कि मॉकपोल के पहले ही कुछ ईवीएम, जो कार्य नहीं कर रहे थे, उन्हें बदल दिया गया। मतदान शुरू होने के उपरान्त एक मात्र वीवीपैट बदला गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ.त्यागराजन एसएम के निर्देशन में जिला नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी गण दिनभर सेक्टर पदाधिकारियों और पीसीसीपी से समन्वय बनाए रखा और जहां से भी किसी प्रकार की समस्या की सूचना प्राप्त हुई, उसका निराकरण तत्काल करा दिया गया।
115 मतदान केन्द्रों का लाइव वेबकास्टिंग भी अम्बेदकर सभागार में किया जा रहा था। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कई मतदान केन्द्रों के दृश्य देखकर संबंधित जोनल दंडाधिकारी को निर्देश देते रहे।

मतदान का प्रतिशत् सही समय पर दिया जाता रहा। जिला नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी-उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी डॉ.रश्मि वर्मा थे। वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया थे।
मतदान समाप्ति के उपरान्त सभी पीठासीन पदाधिकारियों को क्लोज बटन दबाने का भी निर्देश दिया जाता रहा।
कुल मतदान का प्रतिशत 49.6 रहा, जबकि पुरूष मतदान का प्रतिशत 48 .3% एवं महिला मतदान का प्रतिशत 50.9 रहा। अंतिम मतदान प्रतिशत पीठासीन पदाधिकारियों के द्वारा जमा कराई गई डायरी के आधार पर ही निकाला जा सकेगा। 2 नवंबर को महिला आईटीआई रामनगर में मतगणना किया जाएगा।









You must be logged in to post a comment.