Darbhanga News| लहेरियासराय पुलिस ने टावर के पास चाय दुकान में चोरी करते Notorious Criminal को रंगे हाथ दबोचा है। इस अपराधी का दरभंगा के कई थानों से Criminal Record जुड़ा है। जहां, लहेरियासराय के अलावे सदर, बहादुरपुर और फेकला थाना का कुख्यात चोर लहेरियासराय पुलिस के हत्थे चढ़ गया वह भी रंगे हाथ।
Darbhanga News| कुख्यात अभिषेक कुमार उर्फ पदनी को लहेरियासराय पुलिस ने
जहां, कुख्यात चोर अभिषेक कुमार उर्फ पदनी को लहेरियासराय पुलिस ने दुकान में चोरी करते रंगे हाथ दबोचा। बाद में खुलासा हुआ कि वह लहेरियासराय थाना इलाके के अलावे सदर, बहादुरपुर और फेंकला थाना इलाके में कई आपराधिक (Laheriyasarai Police of Darbhanga Notorious man caught red handed while stealing) मामलों में पांच बार जेल जा चुका है। जहां…
Darbhanga News| लहेरियासराय थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है
लहेरियासराय थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां, दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर रहे एक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात लहेरियासराय टावर के पास चाय की दुकान का ताला तोड़कर गले में रखे 850 रुपया निकाल कर भाग रहा था।
Darbhanga News| बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आरएस टैंक नवटोलिया का है पदनी
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। पकड़े गए चोर की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के आरएस टैंक नवटोलिया के रहने वाले बिरजू राय उर्फ सुरेश राय के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ पदनी के रूप में पहचान हुई है।
Darbhanga News| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
अभिषेक लहेरियासराय, सदर, बहादुरपुर और फेकला थाना से चोरी मामले 5 बार जेल जा चुका है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पूछताछ करने के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।