back to top
7 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News|ऑटो पर शराब, बेलवागंज के रास्ते, अंतरजिला कनेक्शन, Laheriyasarai Police@तीन तस्कर और?

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| ऑटो पर शराब, अंतरजिला तस्कर, Laheriyasarai Police@तीन तस्कर धराया। जहां, दरभंगा में ऑटो पर शराब की खेप की बड़ी डिलेवरी का लहेरियासराय थाना की पुलिस ने (Liquor seized from auto in Darbhanga) बड़ा खुलासा करते हुए तीन तस्करों को गुरुवार को दबोचते हुए बड़ी कार्रवाई की है।

Darbhanga News|Laheriyasarai Police| थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने अंतर जिला गिरोह के शराब नेटवर्क को ध्वस्त

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने गुप्त सूचना पर अंतरजिला गिरोह के शराब नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए बड़ा एक्शन दिखाया गया है। जहां, ऑटो पर लदा लदा शराब की बड़ी खेप के  साथ तीन तस्करों को दबोच लिया है। इस गिरोह का लखीसराय से भी कनेक्शन था। जहां, पुलिस ने जिन तीन तस्करों को दबोचा है उसमें लखीसराय जिले के लखीसराय थाना क्षेत्र का रहने वाला गोविंद कुमार और मो. हीरा समेत लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज का रहने वाला गोविंद कुमार शामिल है।

Darbhanga News|Laheriyasarai Police| बेलवागंज  में शराब की खेप लेकर डिलेवरी के लिए जा रहा था

जानकारी के अनुसार, ऑटो पर शराब भरा था। सभी तस्कर बेलवागंज मोहल्ले में शराब की खेप लेकर डिलेवरी के लिए जा रहा था। इसी दौरान लहेरियासराय थाने की पुलिस को जानकारी मिलती है। ऑटो पर शराब की खेप उतरने वाला है। फिर क्या था?

Darbhanga News|Laheriyasarai Police| पूरी टीम सर्च अभियान में, शराब के साथ तीन तस्कर हत्थे चढ़ गए

तत्काल थानाध्यक्ष दीपक कुमार एक्शन में आए। पूरी टीम को सर्च अभियान में लगाया। सर्च शुरू ही हुआ था कि शराब के साथ तीन तस्कर हत्थे चढ़ गए। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इसमें ऑटो से 180 एममल का 800 पीस विदेशी शराब जब्त की गई है। तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही, ऑटो को भी जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Ghanshyampur News| मुंबई में परिवार, गांव की बंद घर की छत पर लाश
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें