Darbhanga News | पुलिस कर्मी समेत तीन घरों में अपराधियों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 20 लाख से अधिक के गहने और कैश ले गए। अपराधियों की शिनाख्त अब CCTV से हो रही जहां अपराधी कैमरे में कैद हैं।
Darbhanga News | भालपट्टी थाना क्षेत्र के नैनाघाट गांव में
जानकारी के अनुसार, जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के नैनाघाट गांव में बंद घर में चोरों ने जमकर उत्पाद मचाया। चोरों ने एक साथ पुलिसकर्मी सहित तीन घरों में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए बीस लाख के गहने व नगदी चोरी होने का अनुमान है। चोरों ने घरों में रखे गोदरेज, लॉकर व बक्सा तोड़कर घटना को अंजाम दिया।
Darbhanga News | पुलिस सब इंस्पेक्टर का भी घर जो इन दिनों भागलपुर पुलिस में तैनात हैं…
इसमे घटना में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर का भी घर जो इन दिनों भागलपुर पुलिस में तैनात होकर लोगों को सुरक्षित करने में लगे हैं, लेकिन इधर उनके बन्द पड़े घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए उनके घर लाखों के जेवरात और सामानों की चोरी कर ली है।
Darbhanga News | सब इंस्पेक्टर राहत हुसैन, डॉ. मोजाहिद और पूर्व डीएसपी स्व.सफीऊर रहमान के बेटे हैदर खां के घरों में चोरी
जानकारी के अनुसार इन दिनों भागलपुर में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर राहत हुसैन, डॉ. मोजाहिद एवं पूर्व डीएसपी स्व. सफीऊर रहमान के बेटे हैदर खां के घरों में चोरी हुई। इस दौरान चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में दो से तीन चोर को सीढ़ी के रास्ते चढ़ते हुए एवं खिड़की को उखाड़ते हुए वीडियो कैद हुई है।इसमें वीडियो में दो से तीन चोर घटना को अंजाम देते हुए नजर आ रहे है।
Darbhanga News | दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा
इस संबंध दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि इस चोरी की घटना की जांच के लिए टेक्निकल सेल का लगाया गया है। सीसीटीवी फुटेज से भी चोरों की पहचान की जा रही है। चोरों की पहचान करने के बाद जांच उचित कार्रवाई की जाएगी।