back to top
2 मई, 2024
spot_img

दरभंगा में अब आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान, लगेगा शिविर, प्रखंड कार्यालयों में बनेगा Ayushman Card

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement
दरभंगा में अब आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान, लगेगा शिविर, प्रखंड कार्यालयों में बनेगा Ayushman Card
दरभंगा में अब आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान, लगेगा शिविर, प्रखंड कार्यालयों में बनेगा Ayushman Card

रभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन (DM Rajeev Roshan) की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बैठक (Making ayushman card now easy in darbhanga) हुई।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

बैठक में दरभंगा जिला के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि दरभंगा जिले में आयुष्मान कार्ड बनने की गति धीमी है,27 लाख के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 3 लाख लोग ही आयुष्मान कार्ड बनवाएं हैं।

जिलाधिकारी राजीव रौशन ने
इसके लिए सभी प्रखंड मुख्यालय में आयुष्मान कार्ड बनाने वाली वसुधा टीम की काउंटर लगवाने का निर्देश दिया। साथ ही नगर निगम, दरभंगा, नगर परिषद्, बेनीपुर, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जीविका के सभी सीएलएफ सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाने को स्थायी काउण्टर लगवाने के निर्देश दिए।

दरभंगा में अब आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान, लगेगा शिविर, प्रखंड कार्यालयों में बनेगा Ayushman Card
दरभंगा में अब आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान, लगेगा शिविर, प्रखंड कार्यालयों में बनेगा Ayushman Card

जिलाधिकारी श्री रौशन ने इन स्थायी काउंटरों के संबंध में सभी पंचायत जनप्रतिनिधि को पत्र के माध्यम से जानकारी देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पत्र के साथ ही इस योजना के लिए सूची बद्ध अस्पतालों की सूची भी उपलब्ध करायी जाए, जहां 05 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज कराया जा सकता है। उन्होंने पटना एवं दिल्ली के सूचीबद्ध बड़े अस्पतालों की भी जानकारी देने का निर्देश दिया।

बैठक में श्रम अधीक्षक ने बताया कि नाम, उम्र एवं पता मिसमैच करने के कारण बहुत से लोगों का कार्ड नहीं बन पा रहा है। उन्होंने बताया कि पोर्टल मिसमैच पर रिजेक्ट कर देता है। जिलाधिकारी श्री रौशन ने इस आशय की जानकारी सरकार को देने के लिए जिला कार्यक्रम समन्वयक को निर्देश दिया गया ताकि पोर्टल पर सुधार का विकल्प बनाया जाए।

उन्होंने सभी विभाग को अपने कर्मियों के माध्यम से योग्य लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के काउंटर पर भेजवाने के लिए पत्र लिखने को कहा। साथ ही इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Bar Association की नई टीम... वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ....शपथ...शपथ

जानकारी के अनुसार, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत एस.ई.सी.सी. के वैसे लाभुक जो गरीबी रेखा के नीचे हैं, अमूमन सभी राशन कार्डधारी इसके पात्र हैं। उन्हें केवल अपना आधार कार्ड, अपना राशन कार्ड और अपने मोबाइल के साथ किसी भी वसुधा केन्द्र या यूटीआई सेंटर पर जाना है, उनके राशन कार्ड के नीचे अंकित 24 अंक जो कि उमतं.चउरंल.हवअ.पद पर डालकर उनकी पात्रता की जाँच की जा सकती है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में 6 करोड़ की Crypto ठगी, 80 लाख ट्रांजैक्शन...बड़ा खुलासा, साइबर ठगी का पूरा तंत्र है Madhubani का B.A छात्र Nitesh Kumar Jha...साली की शादी में डांस करते धराया

आयुष्मान कार्ड परिवार के सभी लोगों का अलग-अलग बनेगा। यदि आयुष्मान कार्डधारी किसी गंभीर बीमारी या वैसी बीमारी का ईलाज कराना चाहता हैं, जिसके लिए अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक है, तो वे जिले के 21 सरकारी एवं 17 सूचीबद्ध निजी अस्पताल में से किसी भी अस्पताल में जाकर निःशुल्क 05 लाख रूपये तक का ईलाज करा सकते हैं।

इस योजना की विशेषता यह है कि उनके अस्पताल में भर्ती होने के 03 दिन पूर्व और डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद तक का इलाज और दवाइयों पर हुए खर्च भी इसमें शामिल किया जाता है।

इस कार्ड की विशेषता यह है कि प्रत्येक वर्ष 01 अप्रैल को इस कार्ड का स्वतः नवीकरण हो जाता है और इस कार्ड का लाभ लाभार्थी जीवन भर उठा सकते हैं।

दरभंगा जिले के 27 लाख लाभुक योग्य हैं, जिन्हें आशा द्वारा बताया भी जा चुका है, यानि जिले के 27 लाख लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने की पात्रता रखते हैं, लेकिन अभी भी जिले के केवल लगभग 03 लाख लोगों ने ही आयुष्मान कार्ड बनवाया है, यानि 24 लाख लोग अभी भी जानकारी के अभाव में या प्रयास नहीं करने के कारण छूटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Suman Kumar Diwakar की Court का Big Decision: 2 हत्याओं में 5 लोगों को उम्रकैद

पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी सेविका,सहायिका एवं आशा कार्यकर्ता के साथ अनेक ऐसे सरकारी कर्मी व जन प्रतिनिधि हैं, जो घर-घर भ्रमण करते हैं, जिनमें विकास मित्र, किसान सलाहकार, पंचायत सचिव, कर्मचारी भी शामिल हैं। उनकी ओर से भी लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा सकता है।

दरभंगा में अब आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान, लगेगा शिविर, प्रखंड कार्यालयों में बनेगा Ayushman Card
दरभंगा में अब आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान, लगेगा शिविर, प्रखंड कार्यालयों में बनेगा Ayushman Card

यहां करा सकेंगे इलाज
जानकारी के अनुसार, दरभंगा के अमृत नर्सिग होम, आईबी स्मृति आरोग्य सदन, जोगिंदर मेमोरियल मेडिकल अस्पताल, पारस ग्लोबल अस्पताल, प्रसाद पोली क्लिनिक, आरआरआई अस्पताल, सर्राफ ऑर्थों स्पाईन एवं मैटरनीटी सेंटर, शेखर नेत्रालय एण्ड इअर नोज थ्रोट अस्पताल, शुभम् नर्सिग होम, श्यामा सर्जिकल संस्थान, श्री साईं अस्पताल, श्री विसुधानंद अस्पताल प्राईवेट लिमिटेड, स्वामी विवेकानन्द कैंसर अस्पताल, यूरो स्टोन रिसर्च प्राईवेट लिमिटेड, महावीर नेत्रालय, प्राइम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर एवं दरभंगा चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, जैसे बड़े-बड़े हॉस्पिटल इसकी सूची में शामिल है, जहाँ आयुष्मान कार्डधारी अपना इलाज करा सकते हैं।

बैठक में अपर समाहर्त्ता विभूति रंजन चौधरी, नगर आयुक्त अखिलेश प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

जरूर पढ़ें

Darbhanga Bar Association की नई टीम… वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ….शपथ…शपथ

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में चुने गए 25 अधिवक्ताओं...

बदलेगा Bihar का Transport System? रफ्तार में आया नयापन, 2006 बैच, IAS Sandeep Pudkalkatti बने नए परिवहन सचिव

बिहार परिवहन विभाग में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। क्या बदलेगा Bihar...

Bihar – Story By CM Nitish Kumar | 20 साल का Bihar – विकास की कहानी अब दस्तावेज में!

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में 2 दशकों के बदलाव की तस्वीर 'बिहार का नवनिर्माण'...

Darbhanga Suman Kumar Diwakar की Court का Big Decision: 2 हत्याओं में 5 लोगों को उम्रकैद

Darbhanga जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की Court का बड़ा फैसला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें