back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

Railways Special Trains: Darbhanga and Jaynagar से परदेस जाने वालों के लिए खुशखबरी, खुलेगी कई स्पेशल ट्रेनें

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
बिहार से दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है। कारण, छठ पूजा के बाद दूसरे राज्यों की ओर लौटने वाले लोगों की भारी भीड़ है। इसे देखते हुए रेलवे दिल्ली समेत अन्य शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसमें दरभंगा और जयनगर के रेल यात्रियों के लिए भी खास व्यवस्था की (Many special trains will open for people going abroad from Darbhanga and Jaynagar) गई है। कई ट्रेंने दी गईं हैं।

Advertisement

छठ पूजा के बाद परदेस जाने वाले यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे की ओर से बरौनी, पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं सहरसा से दिल्ली के लिए कई जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा अहमदाबाद, यशवंतपुर, कोयम्बटूर एवं मुंबई आदि के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

इसके तहत, सुपौल-पटना, मुजफ्फरपुर-एलटीटी समेत कुल सात जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। इसमें, 25 नवंबर को 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बरौनी से 07.40 बजे, 02247 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 19.10 बजे, 01677 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन गया से 07.35 बजे, 03227 आरा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन आरा से 15.45 बजे, 02351 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 16.00 बजे एवं 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Court का बड़ा फैसला — दो की जमानत पर लगी ब्रेक, प्रधानमंत्री मोदी की मां पर दिया था विवादित बयान, जानिए

04001 पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन पटना से 19.15 बजे, 02365 राजगीर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन राजगीर से 20.00 बजे, 02245 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन पटना से 19.00 बजे, 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन जयनगर से 17.00 बजे, 05273 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे एवं 04021 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सहरसा से 19.15 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 06.30 बजे, 04011 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 08.15 बजे, 04489 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 18.00 बजे, 04027 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 02.30 बजे एवं 04017 बापूधाम मोतिहारी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी।

05215 बरौनी-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन बरौनी से 13.20 बजे, 03357 बरौनी-कोयम्बटुर स्पेशल ट्रेन बरौनी से 23.45 बजे, 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18.15 बजे, 0946 पटना-उधना स्पेशल ट्रेन पटना से 13.05 बजे, 05537 दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 13.15 बजे, 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 08.15 बजे तथा 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 21.00 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

इसके अलावे, 05551 सुपौल-पटना अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल के तहत 23, 25, 26 व 27 नवंबर को सुपौल से 9 बजे खुलकर 15 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 05552 पटना-सुपौल अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल 23, 25, 26 व 27 नवंबर को पटना से 16:15 बजे खुलकर 23:45 बजे सुपौल पहुंचेगी।

वहीं, 05281 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल के बारे में मुजफ्फरपुर से 24 नवंबर से चार दिसंबर तक शुक्रवार व सोमवार को 13 बजे खुलकर अगले दिन 19 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 05282 एलटीटी-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल एलटीटी से 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक शनिवार और मंगलवार को 21 बजे खुलकर तीसरेे दिन चार बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में हत्या का सनसनीखेज मामला — हथौड़े से सिर कुचलकर की थी हत्या, आया Darbhanga Court का बड़ा फ़ैसला

05289 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 25 नवंबर एवं 2 दिसंबर (शनिवार) को 21.00 बजे खुलकर सोमवार को 6 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर एवं 4 दिसंबर (सोमवार) को पुणे से 10 बजे खुलकर मंगलवार को 17.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

05565 सहरसा-अंबाला कैंट एक्सप्रेस स्पेशल के बारे में जानकारी है कि 23 नवंबर को सहरसा से 19:30 बजे खुलकर अगले दिन 23़:15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में 05566 अंबाला कैंट-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल 25 नवंबर को अंबाला कैंट से 03़:40 बजे खुलकर अगले दिन 9:45 बजे सहरसा पहुंचेगी।

05529 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल के बारे में बताया गया है कि 23, 26 व 29 नवंबर को दरभंगा से 19:30 बजे खुलकर अगले दिन 16:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 05530 आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल 24, 27 व 30 नवंबर को आनंद विहार से 18:30 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें