दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मैथिली की प्रसिद्ध गायिका मिथिला की बेटी सोनी चौधरी को मिथिला के पारंपरिक लोकगीतों की बेहतर गायिकी के लिए सोमवार की शाम मिथिला विभूति सम्मानोपाधि से अलंकृत (Mithila Vibhuti Award to Darbhanga’s folk singer Soni Choudhary) किया गया।
विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित मिथिला विभूति पर्व समारोह में उन्हें यह सम्मान बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना व जनसंपर्क मंत्री संजय झा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, शिक्षाविद् डॉ. संत कुमार चौधरी, दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी, पूर्व विधान पार्षद प्रो. दिलीप कुमार चौधरी आदि के कर-कमलों से प्रदान किया गया।
जानकारी के अनुसार, मैथिली मंच की सिद्धहस्त पारंपरिक लोक गायिका सोनी चौधरी शुभंकरपुर निवासी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. रमाकांत झा की पुत्री एवं नेहरा ग्रामवासी गौड़ीशंकर चौधरी की पुत्रवधु हैं।
उन्हें यह सम्मान मिलने से इलाके में हर्ष का माहौल कायम हुआ है। सम्मान मिलने के बाद सोनी चौधरी ने बताया कि मैथिली के पारंपरिक लोक गीतों की गायिकी के लिए इस सम्मान से सम्मानित होकर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।
उन्होंने कहा कि उनके संस्कार में रची बसी मातृभाषा मैथिली और पारंपरिक लोकगीतों के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति यह सम्मान उत्साह बढ़ाने का काम करेगा। मैथिली के पारंपरिक गीतों की उत्कृष्ट गायिकी के लिए वह इससे पहले अनेक राजकीय,राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से नवाजी जा चुकी हैं।