back to top
7 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News| आए नहीं अधिकारी, Meeting Canceled, बिफरे, उबाल, फैसला, उपलब्धि

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| आए नहीं अधिकारी, बैठक कैसिंल, बिफरे, उबाल, फैसला, उपलब्धि| जाले प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में मंगलवार को अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पशु चिकित्सक, पीएचइडी, विद्युत, मनरेगा, नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आदि के अनुपस्थित रहने की वजह से बैठक को सर्वसम्मति से स्थगित कर दिया गया।

Darbhanga News| अगली बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण

प्रमुख फूलो बैठा की अध्यक्षता एवं सीओ वत्सांक के संचालन में आयोजित बैठक में विधायक डॉ. जीवेश कुमार, सभी मुखिया, नगर पंचायत कमतौल के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सहित सभी राजनीतिक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, बीडीओ दीनबंधु दिवाकर, सीडीपीओ, अस्पताल प्रभारी व बाढ़ प्रमंडल के एई एवं जेई उपस्थित हुए। प्रमुख फूलो बैठा ने अगले सप्ताह में बैठक करने निर्णय लिया। विधायक ने अगली बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा।

Darbhanga News| प्रखंड क्षेत्र में 45 किलोमीटर किलोमीटर खिरोई नदी का बहाव क्षेत्र

बाढ़ से पूर्व की तैयारी पर चर्चा करते हुए सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 45 किलोमीटर किलोमीटर खिरोई नदी का बहाव क्षेत्र है। इस नदी के दोनों तटबंध पर होने वाले रेनकट का निरीक्षण के लिए संबंधित विभाग को सूचित किया गया है। पंचायतों में सौ से अधिक आश्रय स्थल है। सभी आश्रय स्थलों पर पेयजल, शौचालय व पशुओं को रखने की व्यवस्था है। सरकारी नौ नाव है मगर इससे काम नहीं चलेगा और नाव के लिए जिला को सूचित किया गया है।

Darbhanga News| सर्पदंश के मरीजों को झाड़ फूक के चक्कर में न रखकर

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सर्पदंश के मरीजों को झाड़ फूक के चक्कर में न रखकर सीधे रेफरल अस्पताल लेकर आने को कहा। सर्पदंश की भरपूर दवा अस्पताल में उपलब्ध है। बताया कि बाढ़ जनित बीमारियों के उपचार के लिए सभी पंचायत के स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेढ़ सौ तरह की दवा उपलब्ध करा दिया गया है।

Darbhanga News| पशु चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर विधायक बिफरे

पशुओं की सुरक्षा पर चर्चा चलते ही पशु चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर विधायक बिफरे। इसके बाद बैठक को सर्वसम्मति से स्थगित करते हुए इस बैठक को अगले दिन लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पस्टीकरण भी पूछने का सर्वसम्मति निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि सात निश्चय योजना से पंचायतों में गली तो बन गया मगर नाली नहीं बनने से पंचायतों में जलजमाव हो रहा है। पीएचसी प्रभारी डॉ. विवेकानंद झा ने बताया कि बाढ़ के दौरान सर्पदंश का मामला अधिक होता है। और दवा के लिए जिला को लिखा गया है।

जरूर पढ़ें

Online फॉर्म भरें, अब घर बैठे जुड़ें वोटर लिस्ट से…कोई मतदाता छूटे नहीं…BLO की मेहनत को सलाम – Darbhanga के 3 कर्मियों को मिला...

दरभंगा | भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार की...

Darbhanga की सड़कों पर रात के अंधेरे में ‘ मौत ‘, तेज़ रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसा

दरभंगा जिला के जाले प्रखंड अंतर्गत अतरबेल-जाले मुख्य सड़क पर महदई चौक के पास...

सांप्रदायिक सौहार्द पर ‘ चोट ‘, Darbhanga — Sitamarhi के अखाड़ों में भिड़ंत, पत्थरबाजी में कई घायल!

दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला गांव में मोहर्रम...

Darbhanga में दरोगा पर चाकू से हमला, हड़कंप, जांघ पर चाकू, बहता रहा खून– फिर भी…’ कर्तव्यनिष्ठ ‘ सर्वोपरि

दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में मोहर्रम पर्व की रात...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें