Darbhanga News| आए नहीं अधिकारी, बैठक कैसिंल, बिफरे, उबाल, फैसला, उपलब्धि| जाले प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में मंगलवार को अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पशु चिकित्सक, पीएचइडी, विद्युत, मनरेगा, नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आदि के अनुपस्थित रहने की वजह से बैठक को सर्वसम्मति से स्थगित कर दिया गया।
Darbhanga News| अगली बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण
प्रमुख फूलो बैठा की अध्यक्षता एवं सीओ वत्सांक के संचालन में आयोजित बैठक में विधायक डॉ. जीवेश कुमार, सभी मुखिया, नगर पंचायत कमतौल के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सहित सभी राजनीतिक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, बीडीओ दीनबंधु दिवाकर, सीडीपीओ, अस्पताल प्रभारी व बाढ़ प्रमंडल के एई एवं जेई उपस्थित हुए। प्रमुख फूलो बैठा ने अगले सप्ताह में बैठक करने निर्णय लिया। विधायक ने अगली बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने को कहा।
Darbhanga News| प्रखंड क्षेत्र में 45 किलोमीटर किलोमीटर खिरोई नदी का बहाव क्षेत्र
बाढ़ से पूर्व की तैयारी पर चर्चा करते हुए सीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 45 किलोमीटर किलोमीटर खिरोई नदी का बहाव क्षेत्र है। इस नदी के दोनों तटबंध पर होने वाले रेनकट का निरीक्षण के लिए संबंधित विभाग को सूचित किया गया है। पंचायतों में सौ से अधिक आश्रय स्थल है। सभी आश्रय स्थलों पर पेयजल, शौचालय व पशुओं को रखने की व्यवस्था है। सरकारी नौ नाव है मगर इससे काम नहीं चलेगा और नाव के लिए जिला को सूचित किया गया है।
Darbhanga News| सर्पदंश के मरीजों को झाड़ फूक के चक्कर में न रखकर
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सर्पदंश के मरीजों को झाड़ फूक के चक्कर में न रखकर सीधे रेफरल अस्पताल लेकर आने को कहा। सर्पदंश की भरपूर दवा अस्पताल में उपलब्ध है। बताया कि बाढ़ जनित बीमारियों के उपचार के लिए सभी पंचायत के स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेढ़ सौ तरह की दवा उपलब्ध करा दिया गया है।
Darbhanga News| पशु चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर विधायक बिफरे
पशुओं की सुरक्षा पर चर्चा चलते ही पशु चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर विधायक बिफरे। इसके बाद बैठक को सर्वसम्मति से स्थगित करते हुए इस बैठक को अगले दिन लेने का निर्णय लिया गया। बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों से स्पस्टीकरण भी पूछने का सर्वसम्मति निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि सात निश्चय योजना से पंचायतों में गली तो बन गया मगर नाली नहीं बनने से पंचायतों में जलजमाव हो रहा है। पीएचसी प्रभारी डॉ. विवेकानंद झा ने बताया कि बाढ़ के दौरान सर्पदंश का मामला अधिक होता है। और दवा के लिए जिला को लिखा गया है।