दरभंगा,देशज टाइम्स। शिकायतों के समाधान के लिए समय में हुआ बदलाव, अब हर कार्य दिवस को 4:00 से 4:30 बजे तक मिल सकेंगे आम नागरिक।@देशज टाइम्स,दरभंगा।
मुख्य बिंदु (Highlights)
आयुक्त से मुलाकात का नया समय: हर कार्य दिवस | 4:00 PM – 4:30 PM। स्थान: आयुक्त कार्यालय, दरभंगा प्रमंडल, बदलाव का कारण: जनसुविधा एवं अधिक पहुंच सुनिश्चित करना, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू।
प्रत्येक कार्य दिवस को अपराह्न 4:00 बजे से 4:30 बजे तक
दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त कौशल किशोर द्वारा आम जनों एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के शीघ्र समाधान हेतु मुलाकात का समय संशोधित कर दिया गया है। अब नागरिक प्रत्येक कार्य दिवस को अपराह्न 4:00 बजे से 4:30 बजे तक आयुक्त कार्यालय, दरभंगा में उनसे संपर्क कर सकेंगे।
जनहित को देखते हुए लिया गया निर्णय
इस संबंध में उपनिदेशक, जनसंपर्क, दरभंगा प्रमंडल सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि पूर्व में निर्धारित समय प्रातः 10:00 से 10:30 बजे तक था, लेकिन आम नागरिकों की सुविधा और बढ़ती शिकायतों को देखते हुए इसमें परिवर्तन किया गया है।
जनता से अपील
इच्छुक नागरिक, जिनके पास शिकायत, सुझाव या कोई प्रशासनिक मुद्दा हो, वे निर्धारित समय में आयुक्त कार्यालय पहुंचकर सीधे संपर्क स्थापित कर सकते हैं।