Darbhanga News| बाजितपुर में मनेगा मोहर्रम मगर पालन करना होगा यह नियम@SHO Manish Kumar…। जहां, आगामी 17 जुलाई को होने वाले मुहर्रम पर्व में शांति बहाल रखने के लिए बाजितपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक (Peace Committee meeting in Bajitpur of Darbhanga ) थानाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं सभी समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
Darbhanga News|Big Breaking News| जुलूस में प्रतिबंधित गाना बजाने, अश्लील हरकतें, नशे के सेवन से परहेज
बैठक में जुलूस में प्रतिबंधित गाना बजाने, अश्लील हरकतें करने तथा नशे के सेवन से परहेज करने की सख्त हिदायत थानाध्यक्ष ने दी। उन्होंने जुलूस समिति के सदस्यों को इन निर्देशों को पालन करने की सलाह देते हुए कहा कि प्रतिबंधित नियमों के विरुद्ध आचरण करने वालों की जानकारी नहीं देने पर किसी भी प्रकार की अशांति होने की स्थिति में सदस्यों को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।