Darbhanga News | दरभंगा के गरीब परिवारों को Self-Employment के लिए दो लाख रूपए मिलेंगे। दरभंगा जिला प्रशासन के साथ बिहार लघु उद्यमी योजना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज बैठक की।
Darbhanga News | 61 तरीके के इस अनुदान से आप कर सकेंगे अपना स्व-रोजगार
इसमें गरीब परिवारों को स्वरोजगार देने के लिए दो लाख अनुदान देने की बात कही गई। बताया गया कि 61 प्रकार के रोजगार के लिए अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ ही, udyamibihar.gov.in पोर्टल का भी उन्होंने शुभारंभ किया। पढ़िए पूरी खबर
Darbhanga News | कम से कम एक सदस्य को अनुदान, यह राशि वापस नहीं ली जाएगी
बिहार लघु उद्यमी योजना के अन्तर्गत जातीय सर्वें में सर्वेक्षित 02 करोड़ 76 लाख परिवारों में से आर्थिक रूप में 94 लाख गरीब परिवारों के उत्थान/स्वरोजगार के लिए सरकार 02 लाख रूपये परिवार के कम से कम एक सदस्य को अनुदान के रूप में उपलब्ध कराएगी, यह राशि पुनः वापस नहीं ली जाएगी।
Darbhanga News | udyamibihar. gov.in पोर्टल दरभंगा के गरीब परिवारों के लिए सुनहरा अवसर
इसके लिए राज्य सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 250 करोड़ रूपये एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1,000 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया गया है। दरभंगा जिले के आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए यह एक सुनहारा अवसर है, इसके लिए आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने udyamibihar.gov.in पोर्टल का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन लिया जाएगा।
Darbhanga News | गरीब परिवारों में 10 लाख 85 हजार 913 सामान्य वर्ग के
जानकारी के अनुसार, गरीब परिवारों में 10 लाख 85 हजार 913 सामान्य वर्ग के, 24 लाख 77 हजार 970 पिछड़ा वर्ग के, 33 लाख 19 हजार 509 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के, 23 लाख 49 हजार 111 अनुसूचित जाति के एवं 02 लाख 809 अनुसूचित जनजाति के परिवार हैं।
Darbhanga News | आवेदकों का चयन Computerised Randomisation से
आवेदकों का चयन कम्प्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन (Computerised Randomisation) से किया जाएगा। 05 फरवरी से 20 फरवरी तक यह योजना के लिए आवेदन ली जाएगी। आवेदक का उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक बिहार का निवासी हो तथा उसके आधार पर बिहार का ही पता हो एवं परिवारिक आय प्रतिमाह 06 हजार से कम होनी चाहिए।
Darbhanga News | यह लाभ वैसे लोगों को नहीं मिलेगा, जो
यह लाभ वैसे लोगों को नहीं मिलेगा, जो मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (अनुसूचित जाति/जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा, अल्पसंख्यक) में लाभ प्राप्त कर चुके है। इसमें 61 प्रकार के कार्य के लिए अनुदान किया जाएगा, जिसकी सूची DM Darbhanga फेसबुक पर देखा जा सकता है।
Darbhanga News | डीएम राजीव रौशन समेत इनकी थी बैठक में मौजूदगी
इस अवसर पर दरभंगा एनआईसी से जिलाधिकारी राजीव रौशन, संयुक्त निदेशक, जन सम्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।