दरभंगा के लालों ने किया कमाल! नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीते पदक, बिहार हुआ गौरवान्वितबिहार के बेटों ने देशभर में दिखाया दम! कराटे में सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतकर लहराया परचमदरभंगा के खिलाड़ियों ने दिल जीता! नेशनल कराटे में पदक लाकर रचा इतिहास। @दरभंगा,देशज टाइम्स।
Darbhanga गर्व से सम्मोहित है, देश गौरवान्वित है, बिहार गद-गद है…प्रेयांश-युवराज शाबाश!
कराटे में बिहार की चमक! दरभंगा के प्रेयांश-युवराज ने देशभर में बनाया नाम। जहां, देहरादून में आयोजित 4th कियो नेशनल कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दरभंगा के खिलाड़ियों को आज पूरा देश सम्मान और गर्व के साथ देख रहा है।
बिहार अपने इन कराटे चैपिंयन पर गर्व कर रहा, दरभंगा इस गर्व से गौरवान्वित-सम्माेहित हो रहा। @दरभंगा,देशज टाइम्स।
Darbhanga के मुख्य कराटे प्रशिक्षक व बिहार राज्य कराटे दल के प्रशिक्षक Mukesh Mishra की अगुवाई में दरभंगा तरक्की पर
दरभंगा के मुख्य कराटे प्रशिक्षक व बिहार राज्य कराटे दल के प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा (Coach Mukesh Mishra) ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन स्थल देहरादून, उत्तराखंड था। यहां, 12 से 15 जून तक 4th KIO National Karate Championship का आयोजन किया गया।
इसमें, दरभंगा के 2 पदक विजेता: रजत (प्रेयांश), कांस्य (युवराज) ने पदक हासिल कर दरभंगा समेत संपूर्ण बिहार को गौरवान्वित किया।

इन खिलाड़ियों के बतौर कोच दरभंगा के मुख्य कराटे प्रशिक्षक व बिहार राज्य कराटे दल के प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा (Coach Mukesh Mishra) ही थे जिनके मार्गदर्शन और उत्कृष्ट अगुवाई में खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय कराटे एसोसिएशन से सराहना मिल रही है।
4th कियो नेशनल कराटे चैंपियनशिप में दरभंगा का जलवा
दरभंगा, देशज टाइम्स। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 12 से 15 जून 2025 तक आयोजित 4th कियो नेशनल कराटे चैंपियनशिप में दरभंगा के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर बिहार का नाम रोशन किया।
प्रेयांश को रजत पदक, युवराज को कांस्य
दरभंगा के मुख्य कराटे प्रशिक्षक व बिहार राज्य कराटे दल के प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा (Coach Mukesh Mishra) ने बताया कि प्रेयांश ने जूनियर वर्ग (-76 किलोग्राम) में रजत पदक (Silver Medal) प्राप्त किया।
युवराज आदर्श ने -61 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक (Bronze Medal) अपने नाम किया। दोनों खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के दम पर यह सफलता अर्जित की। उनके इस प्रदर्शन से दरभंगा और बिहार को गर्व महसूस हुआ है।
प्रशिक्षकों और पदाधिकारियों ने दी बधाई
स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अभय कुमार, महासचिव पंकज कांबली, और कोषाध्यक्ष सुरज कुमार ने खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।
कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा के मुख्य सलाहकार डॉ. निर्मयशंकर भारद्वाज और अध्यक्ष राजीव रंजन ने खिलाड़ियों की सफलता पर गर्व जताया है।

Coach Mukesh Mishra के मार्गदर्शन का असर
खिलाड़ियों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय दरभंगा के मुख्य कराटे प्रशिक्षक व बिहार राज्य कराटे दल के प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा (Coach Mukesh Mishra) को दिया।
कोच मुकेश मिश्रा ने खिलाड़ियों को लगातार अभ्यास, अनुशासन और मानसिक मजबूती के लिए प्रेरित किया, जिसका प्रत्यक्ष परिणाम अब देखने को मिला।
You must be logged in to post a comment.