सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। एएलटीएफ-4 की टीम ने गुरुवार कि अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर रशीदपुर गांव के निकट एक बगीचा में छापामारी कर 191 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की रशीदपुर गांव के निकट शराब कि खेप उतरा है जहां से कारोबारी की ओर से खपाया जा रहा है। पुलिस एंव एएलटीएफ के टीम ने मौके पर पहुंचते ही शराब तस्कर फरार हो गए।
वहां पर 750 एमएल के इंम्पोरियम ब्लू विदेशी शराब 36 बोतल जबकि 375 एमएल के 384 बोतल तथा 180 एम एल के मेक डावेल नंबर वन 113 बोतल कुल मात्रा 191लीटर विदेशी शराब पुलिस ने जब्त करते हुए उक्त स्थल से ही एक बाइक नं बीआर 07 एटी 7809 को बरामद किया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने तस्कर को चिन्हित कर लिया। बहेड़ा निवासी कृष्ण कुमार पूर्वे के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार के लिए छापामारी किया जा रहा है।