दरभंगा, देशज टाइम्स। छात्रवृति में बढ़ोतरी की मांग को लेकर डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। साथ ही, डीएमसीएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालांकि, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की भी बात कही जा रही थी। अस्पताल के ओपीडी सेवा किया पूर्णतः बाधित रहा। ओपीडी के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया था।
जानकारी के अनुसार, छात्रवृति में बढ़ोतरी की मांग को लेकर डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की लगातार मांगें उठती रही है लेकिन सरकार इनकी बातें नहीं सुन रही। इसी वजह से जूनियर डॉक्टरों ने आज डीएमसीएच प्रशासन के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार पर हल्ला बोला।
मेडिकल के छात्र अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी छात्र ने मीडिया से कहा जबतक मांगे पूरी नहीं होती हड़ताल रहेगा जारी। अस्पताल अधीक्षक ने छात्रों से वार्ता की लेकिन छात्र नहीं माने। अस्पताल अधीक्षक ने कहा हड़ताली मेडिकल छात्रों की मांग जायज है। सरकार के स्तर पर ही इसका निराकरण होगा। हड़ताल नहीं खत्म होने पर मरीजों के इलाज़ के लिए वैकल्पिक उपाय करेंगे। नहीं होने और अचानक हड़ताल होने से इधर, मरीजों की समस्या बढ़ गई है। खासकर जो दूर दराज से आए थे। ग्रामीण क्षेत्रों से भी इलाज के लिए अस्पताल आए मरीज और उनके परिजन इधर उधर भटकते, निराश लौटने को मजबूर दिखे।