दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जल संसाधन व सूचना एवं जन संपर्क मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Jha will come to Darbhanga on June 26) 26 जून को दरभंगा आ रहे हैं। इस दौरान मंत्री श्री झा बेनीपुर, मनीगाछी, तारडीह समेत बीएमपी-13 को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं।
26 जून को जल संसाधन व सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री संजय झा मनीगाछी प्रखंड के बहुअरवा में छठ घाट का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, तारडीह प्रखंड के बथई तथा नदियामी में पुरानी कमला नदी पर निर्मित छठ घाट का लोकार्पण करने के बाद लोगों को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावे मंत्री श्री झा का कई अन्य कार्यक्रम भी तय है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार,मंत्री श्री झा 02:30 बजे अपराह्न में बेनीपुर प्रखंड अन्तर्गत इटहरवा शिवराम जमींदारी बांध का उच्चीकरण, सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन करेंगे।
03:30 बजे अपराह्न मंत्री श्री झा बीएमपी-13 के निकट शहर सुरक्षा बांध पर जीएसबी कार्य का उद्घाटन साथ ही 04:45 बजे अपराह्न में ओझौल के विभिन्न कटाव निरोधक कार्यों का उद्घाटन करने के बाद जन-संबोधन करेंगे।
जल संसाधन व सूचना एवं जन संपर्क मंत्री संजय कुमार झा 26 जून 2022 को पूर्वाह्न 10ः45 बजे मनीगाछी प्रखंड के बहुअरवा में छठ घाट का लोकार्पण करेंगे। वहीं, 11:15 बजे पूर्वाह्न में तारडीह प्रखंड के बथई तथा नदियामी में पुरानी कमला नदी पर निर्मित छठ घाट का लोकार्पण एवं जन-संबोधन किया जाएगा।
इसके बाद 02:30 बजे अपराह्न में बेनीपुर प्रखंड अन्तर्गत इटहरवा शिवराम जमींदारी बांध का उच्चीकरण,सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन किया जाएगा।
इसके साथ ही 03:30 बजे अपराह्न में बीएमपी-13 के निकट शहर सुरक्षा बांध पर जीएसबी कार्य का उद्घाटन तथा 04:45 बजे अपराह्न में ओझौल के विभिन्न कटाव निरोधक कार्यों का उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करेंगे।