back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा में विधान परिषद चुनाव के लिए बेनीपुर के एसडीओ बनाए गए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, न्यायालय कक्ष में जमा किए जाएंगें निर्देशन पत्र

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement
  • मुख्य बातें
  • 16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारूप 01 में निर्वाचन की सूचना निर्गत
  • बेनीपुर के एसडीओ को बनाया गया सहायक रिटर्निंग ऑफिसर,
  • समाहर्त्ता, दरभंगा के न्यायालय कक्ष में जमा किया जाएगा नाम निर्देशन पत्र

रभंगा। निर्वाची पदाधिकारी,16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन द्वारा बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक चुनाव 2022 हेतु 16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रारूप-01 (हिन्दी एवं अंग्रेजी) में निर्वाचन की सूचना निर्गत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 16-दरभंगा स्थानीय प्राधिकारी/विधान परिषद का निर्वाचन होना है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Elections: 10 विधानसभा सीटों के EVM शिवधारा बाजार समिति के स्ट्रॉन्ग रूम में ' सीलबंद ', मतगणना तक Three-tier security!

उक्त के आलोक में उन्होंने कहा कि 16 मार्च 2022 से अपश्चात यानी पूर्व (लोक अवकाश दिन से भिन्न) किसी दिन वे 11:00 बजे पूर्वाह्न से 03:00 बजे अपराह्न के बीच समाहर्त्ता, दरभंगा के न्यायालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपुर शंभु नाथ झा को अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा परिदत्त किए जा सकेंगे। वहीं नाम निर्देशन पत्र के प्रारूप पुर्वोक्त स्थान और समय पर अभिप्राप्त किए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा 17 मार्च 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे समाहर्त्ता, दरभंगा के न्यायालय कक्ष में किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga 'अजूबा' निर्माण पर High Court का ब्रेक — घरों से ऊंची बन रहीं सड़कों और नालियों पर लगी तत्काल रोक, जानिए

बताया गया कि अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना 21 मार्च को 03:00 बजे अपराह्न के पूर्व अभ्यर्थी द्वारा या उनके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा जो अभ्यर्थी उसे परिदत करने के लिए लिखित में प्राधिकार किया गया हो, वे रिटर्निंग ऑफिसर को या सहायक रिटर्निंग ऑफिसर में से किसी को उनके कार्यालय में परिदत्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन की दशा में  04 अप्रैल 2022 को पूर्वाह्न 8:00 बजे और अपराह्न 4:00 बजे के बीच मतदान होगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें