अप्रैल,30,2024
spot_img

Darbhanga News| Singhwara News | सिमरी में SDPO Jyoti Kumari उतरी सड़क पर, Route March, चौकस निगहबानी, Alert, Security…शांति…शांति

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News| Singhwara News | सिमरी में SDPO Jyoti Kumari मंगलवार को सड़क पर उतरी। इस दौरान उन्होंने Route March किया। चौकस निगहबानी के साथ Alert, Security के मंत्र के बीच लोगों से…शांति…शांति…भाईचाारे के बीच रामनवमी पर्व मनाने की अपील की। जहां,SDPO Jyoti Kumari राम नवमी महोत्सव पर सिमरी थाना की पुलिस के साथ जगह-जगह रूट मार्च निकालते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करती दिखीं।

Darbhanga News| Singhwara News | वाहनों के काफिला के साथ पुलिस कर्मी और चौकीदार रहेंगे भ्रमणशील

लोक सभा चुनाव की तैयारी के बीच राम नवमी महोत्सव पर शांति व्यवस्था व विशेष चौकसी रखने को लेकर मंगलवार को सिमरी थाना की पुलिस ने जगह-जगह रूट मार्च निकाला। मौके पर SDPO Jyoti Kumari ने सभी पुलिस कर्मियों को विशेष हिदायत चौकस रहने को कहा है। वाहनों के काफिला के साथ पुलिस कर्मी व चौकीदारों ने बाइक से भ्रमणशील रहने को कहा है।

Darbhanga News|Benipur News | सिमरी, बस्तवाड़ा, बनौली, माधोपुर, भराठी, मनिहास, अरई, बिरदीपुर, बिठौली, गांव में रूट मार्च…बड़ी दबिश…

असमाजिक तत्वों को सचेत रहने के साथ अफवाह फैलाने वाले को कानून की जद में लेने की बात कही है। SDPO Jyoti Kumari ने सौहार्द वातावरण के बीच आपत्ति जनक झांकी पर प्रतिबंध लगाने के साथ प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई। सिमरी, बस्तवाड़ा, बनौली, माधोपुर, भराठी, मनिहास, अरई, बिरदीपुर, बिठौली, गांव में रूट मार्च के माध्यम से पुलिस ने इलाके में दबिश बनाए रखा। ध्वनि विस्तारक के माध्यम से पुलिस ने आम लोगों से अफवाह से बचने व जनप्रतिनिधि व शांति समिति से उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को कहा है। संवेदन व अतिसंवेदन शील स्थल पर सादे लिबास में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनाती रहेगी।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Gaya News | Railway Quarter में रेलकर्मी का मर्डर, लाश मिली नमक के बोरे में पैक, हौज में पड़ी लाश...शौक, शादी के किस्से हजार?

Darbhanga News|Benipur News | सिमरी थाना अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी की अगुवाई में माधोपुर, बनौली, टेंगुआ, कंसी,अरई, बिरदीपुर 

पुलिस प्रशासन भी अपने दायित्व का कुशल निर्वाहन कर विधि व्यवस्था में आम जन से सहयोग लेंगे। मौके पर  थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, विक्रांत कुमार,मौजूद थे। इधर सिमरी थाना अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में माधोपुर, बनौली, टेंगुआ, कंसी,अरई, बिरदीपुर में रूट मार्च निकाला गया। मौके थानाध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी, दारोगा पंकज रजक, अमन कुमार सुधांशू, संजीव कुमार, अमन कुमार सुधांशु, ज्योति कुमारी,सहायक दारोगा अनिल तिवारी, सहित सभी चौकीदार उपस्थित थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें