back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के सिपाही सब पर भारी! इनका आंका कौन…? वरीय अधिकारी भी मौन!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

धमकी से तोर दिलेर ना डरी, शेरबा के आगे सियार का करी, कौन विरोध तोरे छाती पर चढ़ी…इस गाने का स्टेटस करीब दस दिनों पूर्व कथित पुलिस मेंस एसोसियेशन के अध्यक्ष राजू यादव के व्हाट्सएप स्टेटस में लगा हुआ था। लेकिन, स्टेटस के इस गाने को उसने चरितार्थ भी कर दिया। पढ़िए Sanjay Kumar Roy की यह Reportदरभंगा के सिपाही सब पर भारी! इनका आंका कौन...? वरीय अधिकारी भी मौन!
एसएसपी और आईजी के तमाम कोशिशों के बाद भी इस जिले से विरमित हुये किसी सिपाहियों ने पदस्थापित जिलों में योगदान नहीं दिया। ये सिपाही योगदान तो तब करते जब यहां से कमान लेते।

एक महीना से ज्यादा बीत गया। लेकिन, किसी सिपाहियों ने कमान लेकर दूसरे जिला में योगदान देना अनुशासन के मातहत काम करना उचित नहीं समझा। अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि एक सिपाही सभी वरीय पुलिस अधिकारियों को ठेंगा दिखाते रहा और एसएसपी/आईजी मूकदर्शक बने रहें।

अब सवाल उठता है कि ऐसे सिपाहियों का आंका कौन हैं? कहीं उन आंकाओं के फोन से एसएसपी और आईजी प्रभावित तो नहीं हैं? ऐसे आंकाओं का भी जवाब है कि यहां किसी के दबाव से विभाग तो नहीं चलेगा? पुलिस अनुशासनिक विभाग हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के जाले में चुनाव अव्यवस्था — रतनपुर में सिर्फ 60.1% मतदान, ग्रामीणों ने कहा- 'मतदाता सूची में गड़बड़ी से घटी वोटिंग'; क्षेत्रवार सूची बनाने की मांग

और, इसकी अवहेलना अगर कोई भी करते हैं तो देर- सवेर ही सही पर कार्रवाई जरूर होगी। अगर एसएसपी और आईजी शिथिलता बरतते हैं तो उनसे भी बड़े अधिकारियो का सवाल जवाब हो सकता हैं। ऐसे सिपाहयों के विरमित होने के बाद स्थानांतरित जिला में योगदान नहीं देने के मामले में पुलिस महानिदेशक ने पांच दिसंबर 22 को जिला के सभी आईजी, डीआईजी, एसएसपी को पत्र के माध्यम से कहा है कि कोई भी एसोसियेशन संविधान और नियम के दायरे में चलता है।

और, कोई भी संगठन पॉकेट संगठन न हो जाय यह देखना पुलिस मुख्यालय का काम हैं। बिहार पुलिस मेंस एसोसियेशन/पुलिस एसोसियेशन अपने उदेश्य से भटके नहीं तथा यह ट्रेड यूनियन न बन जाय इसलिये समय-समय पर पुलिस मुख्यालय आवश्यक कदम उठाती रही हैं।

पुलिस महानिदेशक ने अपने अधिसूचना संख्या 138 दिनांक 30/03/22 को अपने पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया हैं कि निरीक्षक से सिपाही तक एक जिला में पांच साल और एक क्षेत्र में आठ साल निर्धारित किया हैं। ऐसे में कोई पुलिस कर्मी वर्षों से जमे हैं तो इन पुलिसकर्मियों को स्थानांतरण करने के बाद ही चुनाव कराना नियम संगत हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Elections: 10 विधानसभा सीटों के EVM शिवधारा बाजार समिति के स्ट्रॉन्ग रूम में ' सीलबंद ', मतगणना तक Three-tier security!

लेकिन, कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं कि नियमों को ताख पर रखकर सारा काम करते हैं। आईजी और एसएसपी/एसपी से ताल-मेल कर अपना सामंजस्य करा लेते हैं। और, चुनाव लड़ जाते हैं। और, जीतने के बाद नियमों की धज्जियां उड़ाते हुये जिला में बने रहते हैं।

इस मामले को देशज टाइम्स ने प्रमुखता से कई बार उजागर किया। इस आलोक में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दरभंगा के आईजी ललन मोहन प्रसाद ने पुलिस मेंस एसोसियेशन के चुनाव को रद करते हुये सभी सिपाहियों को दूसरे जिला के लिये विरमित कर दिया। ठीक इसके बाद कथित अध्यक्ष राजू यादव ने दस दिनों की छुट्टी लें ली।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Breaking — केवटी के कदमटोली में नदी में डूबे 5 वर्षीय आयुष का शव मिला 20 घंटे बाद, SDRF और गोताखोरों की टीम ने किया बरामद

वरीय पदाधिकारियों को जब इसकी सूचना मिली तो उनके निर्देश पर इनका छुट्टी रद कर दी गई। इसके बाद भी ये सिपाही कमान लेकर स्थानांतरित जिला नहीं गये। फिर एक सिपाही को कमान देकर इन्हें खोजने के लिये तैनात किया गया। लेकिन, एक महीना बीतने को हैं। उसने अपनी हेकड़ी जिला के तमाम पुलिस पदाधिकारियों को दिखाते रहा हैं।

देशज टाइम्स इन मुद्दों को लेकर खबर प्रकाशित कर रहा है, ताकि पुलिस विभाग में अनुशासन बना रहें। हालांकि देशज टाइम्स की खबरों पर डीजीपी भी संज्ञान ले रहें हैं। यही नहीं, एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार भी इस मामले को लेकर गंभीर हैं।

डीजीपी ने एक बार फिर नियम कायदे और कानून से एसएसपी और आईजी को अवगत कराया है। अब देखना है कि एसएसपी साहब कब तक इन लोंगों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे या फिर इन सिपाहियों की तरह डीजीपी के आदेश को हवा हवाई कर देंगे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

दरभंगा | 09 नवम्बर को नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए डोर-टू-डोर अभियान, जरूरतमंदों को...

Darbhanga में वामपंथ का सितारा नहीं रहा, मिट्टी की ढे़र से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला, CPI (ML) के शीर्ष जिला नेता Manoj Yadav...

दरभंगाा के बिरौल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। ऐन चुनावी मौसम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें