अप्रैल,30,2024
spot_img

दो बाइक की टक्कर में सिंहवाड़ा उत्तरी के लालबाबू सहनी की मौत, दूसरा गंभीर, गांव में कोहराम

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। कमतौल थाना अंतर्गत अतरबेल जाले पथ पर सनहपुर व रतनपुर के बीच रविवार की रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक सिंहवाड़ा उत्तरी पंचायत के लखिन्द्र सहनी के पुत्र 19 वर्षीय लालबाबू सहनी की मौत बुधवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई।

जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की है। इसमें एक बाइक पर सवार ठकनिया के देवेंद्र यादव उर्फ चुन्नू की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार लालबाबू व उसके गांव के ही मुन्ना कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।

दो बाइक की टक्कर में सिंहवाड़ा उत्तरी के लालबाबू सहनी की मौत, दूसरा गंभीर, गांव में कोहरामपुलिस ने दोनों जख्मी युवक को इलाज के सिंहवाड़ा पीएचसी पहुंचाया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। लालबाबू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डीएमसीएच से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें:  KK Pathak News| Bihar Education Department News| लू से शिक्षक की मौत, केके पाठक समेत कई अधिकारियों पर परिवाद

बुधवार की सुबह इलाज के दौरान पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव पहुंचा गांव में कोहराम मच गया। जवान बेटे की मौत से पिता व मां सोमनी देवी रोते-रोते मूर्छित हो जा रही हैं। लालबाबाू पांच भाई व एक बहन में चौथे नंबर पर था।

ग्रामीणों ने बताया,घटना वाले दिन वह दोस्त के साथ उसके ससुराल रतनपुर गया था। वापसी में दुर्घटना हो गई। सीपीआईएम नेता अनिल महाराज व भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मिथिलेश भगत ने देशज टाइम्स को बताया, घटना की जानकारी सीओ सुशील कुमार उपाध्याय को दी गई है। सूचना पर सीओ बुधवार को मृतक के घर पहुंचकर हर संभव सरकारी मदद का आश्वासन दिए हैं।दो बाइक की टक्कर में सिंहवाड़ा उत्तरी के लालबाबू सहनी की मौत, दूसरा गंभीर, गांव में कोहराम

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Elections News| लहसुन मिर्चा के चटनी....आव$ तनी चीख ली...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें