अप्रैल,28,2024
spot_img

Darbhanga Station Road के विद्यापति चौक पर बनेगा अत्याधुनिक विद्यापति टावर

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मिथिला के सर्वांगीण विकास के लिए पृथक मिथिला राज्य के गठन को जरूरी मानते हुए विद्यापति सेवा संस्थान जनवरी के तीसरे सप्ताह में पृथक मिथिला राज्य के गठन के लिए क्रमिक जन जागरण अभियान चलाएगा।

इसकी शुरुआत बाबा नगरी कुशेश्वर स्थान से होगी तथा इसे मिथिला के (State-of-the-art Vidyapati tower to be built at Vidyapati Chowk, Darbhanga Station Road) विभिन्न क्षेत्रों चलाया जाएगा। उक्त आशय का निर्णय मंगलवार को विद्यापति सेवा संस्थान के आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से ली गई।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के महासचिव डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि बैठक में आकाशवाणी दरभंगा की दिनोंदिन बदहाल हो रही स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त करने के साथ ही इसके गीत एवं संगीत प्रभाग को पुनर्जीवित करने के लिए संबंधित मंत्रालयों को ज्ञापन सौंपने के साथ ही जन जागरण अभियान एवं आवश्यकता पड़ने (State-of-the-art Vidyapati tower to be built at Vidyapati Chowk, Darbhanga Station Road)  पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| दरभंगा में गेंहू खरीद की स्पीड बढ़ेंगी, किसान पैक्स से जुड़ें, होगी पहल

बैठक में मैथिली पुत्र प्रदीप के समाधि स्थल पर उनकी पत्नी सहित प्रतिमा लगाए जाने के साथ ही विधान पार्षद एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा द्वारा उनके ऐच्छिक कोष से विद्यापति चौक के सौन्दर्यीकरण के लिए दी जाने वाली 15 लाख रूपये की राशि से स्टेशन रोड स्थित विद्यापति चौक पर अत्याधुनिक (State-of-the-art Vidyapati tower to be built at Vidyapati Chowk, Darbhanga Station Road)  विद्यापति टावर बनाए जाने पर सर्वसम्मति बनी ।

मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमला कांत झा की अध्यक्षता में आयोजित आम सभा की बैठक में एमएलएसएम कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. विद्यानाथ झा, संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ बुचरू पासवान, सचिव प्रो जीव कांत मिश्र, मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा, कोषाध्यक्ष डॉ. गणेश कांत झा, शोभा-यात्रा संयोजक विनोद कुमार झा, गीतकार एवं गायक सुधा कांत झा, संतोष झा, दुर्गानंद झा, हरि किशोर चौधरी, प्रो चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, नवल किशोर झा आदि उपस्थित (State-of-the-art Vidyapati tower to be built at Vidyapati Chowk, Darbhanga Station Road)  थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Kamtaul News| कमतौल की ये लड़की...On Target... Kidnapping की Mystery

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें