बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। वामपंथी संगठन की बैठक पशु अस्पताल बिरौल के परिसर में आयोजित किया गया।
इसमे भाकपा माले के एरिया सचिव मनोज यादव, सीपीआई के रामचंद्र सहनी और सीपीएम के रघुनाथ झा के संयुक्त नेतृत्व में बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योतिबासु के जन्म जयंती पर दो मिनट का मौन एवं श्रधांजलि अर्पित किया गया।कमिटी निर्माण और आगामी योजनाओं पर उपस्थित सदस्यों ने अपना विचार रखे।
वहीं, 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इसका संयोजक रघुनाथ झा को बनाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि भाजपा जदयू देश भर में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने और गरीबों के रोजी रोजगार को छीनने का काम कर रही है। इसका मुकम्मल जबाव देना और सांप्रदायिक हिंसा को रोकना उद्देश्य होगा।
माले नेता मनोज यादव ने कहा
कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर अंचल प्रशासन बिरौल ने भेदभाव पूर्ण भेदभाव रवैया अपनाया है। जिसे प्रशासन सुधार लें, अन्यथा भेदभाव वाले कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। मौके पर विशंबर पासवान, अशरफी दास, ललितेश्वर पासवान, महेश सहनी, रामचलीतर राम, रामलखन दास,सुशील सिंह,प्रथामलाल यादव, दिलाखुश यादव,रामानुज यादव, रामसेवक यादव, सज्जन राय सहित अन्य मौजूद थे।