back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के DM Rajeev Roshan का कड़ा एक्शन, निलंबित होंगे किरतपुर, दरभंगा सदर, बहेड़ी के CO, अल्टीमेटम

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन (DM Rajeev Roshan) की अध्यक्षता में राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम श्री रौशन ने जिले में दाखिल-खारिज के लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुए कई निर्देश दिए।

इस दौरान डीएम श्री रौशन ने किरतपुर, दरभंगा सदर, बहेड़ी के अंचलाधिकारियों (CO of Kiratpur, Darbhanga Sadar, Bahedi will be suspended) को 15 मई तक लंबित मामलों में से 90 प्रतिशत मामलों का निष्पादन नहीं करने पर संबंधित डीसीएलआर को उनके विरुद्ध कर्तव्य में लापरवाही के लिए प्रपत्र-क को भरकर अपर समाहर्ता को प्रतिवेदित करने तथा अपर समाहर्ता को संबंधित अंचलाधिकारियों को निलंबित करने के लिए विभाग को अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया।

जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन को 21 दिनों के अंदर एवं अंततः 63 दिनों के अंदर निष्पादित कर देना है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election में बवाल — बूथ लूटने की कोशिश में BJP नेता समेत 25 लोगों पर FIR, पोलिंग एजेंट के सिर पर पिस्तौल के बट से वार

बैठक में बताया गया कि राजस्व पोर्टल पर परिमार्जन पुनः चालू कर दिया गया है, परिमार्जन के लंबित मामलों को 03 दिनों के अंदर निष्पादित करने हेतु सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष 50 प्रतिशत लगान की वसूली की गई, सैरातों की वसूली की जा रही है। एलपीसी के कोई भी मामला जिले में लंबित नहीं है, पर्याप्त संख्या में अमीन मिल गए हैं, भू-मापी की जा रही है।

लोक भूमि अतिक्रमण के मामले के निष्पादन में जिन अंचलों की ओर से निष्पादन में शिथिलता बरती जा रही है, उन्हें चेतावनी देते हुए अतिक्रमण के बड़े मामलों को शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Elections: 10 विधानसभा सीटों के EVM शिवधारा बाजार समिति के स्ट्रॉन्ग रूम में ' सीलबंद ', मतगणना तक Three-tier security!

बैठक में बताया गया कि प्रत्येक शनिवार को भूमि-विवाद निष्पादन के मामले की थाने पर अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की ओर से सुनवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी ने जमीनी विवाद समाप्त करने के लिए सभी अंचलों के एक-एक मौजा में सभी बालिक हिस्सेदार के नाम पर दाखिल खारिज करवा देने तथा मृतक के नाम से भूमि खारिज कर देने के लिए अभियान (अच्छी शुरुआत) के रूप में करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Breaking — केवटी के कदमटोली में नदी में डूबे 5 वर्षीय आयुष का शव मिला 20 घंटे बाद, SDRF और गोताखोरों की टीम ने किया बरामद

उन्होंने कहा कि वहां आम सभा कर ग्रामीणों से भी इस संबंध में राय ली जाए तथा जिस दाखिल खारिज में खाता-खेसरा नंबर उपलब्ध नहीं है, उस जमीन के रैयत से ही खाता खेसरा का घोषणा पत्र में नाम प्राप्त किया जाए तथा इसकी समीक्षा कर पोर्टल पर प्रविष्टि की जाए।

बैठक में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी राजेश झा राजा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार रंजन एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें