

सतीश झा, बेनीपुर। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के खेल एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा स्थानीय अनुमंडल डिग्री महाविद्यालय घोधेया में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें काव्य पाठ में तन्नु कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कुश्ती में महादेव कुमार उर्फ सुधीर ने तीसरा स्थान और सोनू कुमार चौथा स्थान प्राप्त (Tannu, Mahadev, Sonu shine in Benipur Subdivision Degree College Ghodheya) किया।
दूसरी ओर योगा में बबली कुमारी व अनुपम कुमारी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्रों को फूल माला से और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. अमरनाथ प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन का आवश्केयक अंग बन गया है।और जीवन में आगे बढ़ने के लिए यह एक सशक्त माध्यम बन गया है।
खेल के प्रति आपकी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और जुनून ने सर्वोत्तम किया है। और आपने अपने अविश्वसनीय प्रदर्शन से हम सभी को गौरवान्वित किया है! वहीं खेलकूद संयोजक डॉ. राम कुमार सिंह ने कहा कि “आपकी सारी मेहनत और समर्पण का फल आज आपकी जीत से मिल गया।
यह सच है कि लोग आपको आपके नाम से याद करते हैं, लेकिन आपकी जीत आपके अदम्य साहस की कहानी कहती है। ” इस अवसर पर डॉ संजय साहनी, डॉ अमरजीत राम, डॉ चंद्रवीर प्रसाद यादव, डॉ चंदन कुमार, डॉ संजय कुमार ने भी बधाई दिया । इस मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, छात्र उपस्थित थे।








