

संजय कुमार राय, दरभंगा देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। रामनवमी एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक लहेरियासराय थाना पर आयोजित की गई।
बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। निर्णय किया गया कि रामनवमी पर्व पर निकलने वाली झांकी में कोई भी विवादास्पद मूर्ति नहीं हो। ताकि, किसी समुदाय को ठेस ना पहुंचे। तेज आवाज में डीजे नहीं बजे।
कोई हुड़दंग नही मचाये। इसके अलावे और भी कई बिंदुओं पर शांति समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। सुझाव दिया।
थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि शराबियों और शराब कारोबारियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। यदि पर्व के दौरान कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में पकड़े गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। झांकियों के आने-जाने का रूट तय कर थाना को अविलंब सूचना देने की कोशिश करें।
शांति समिति की बैठक के दौरान अजय जलान, श्याम किशोर प्रधान, अशोक नायक, वार्ड पार्षद शंकर प्रसाद जायसवाल, नफीसउल हक रिंकू, मुन्ना खां, नेसार आलम भाजपा नेता रतन कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, रमन महतो, रेयाज अहमद, राम मनोहर प्रसाद, कन्हैया महतो, किंग्स क्लब के सदस्य विनय कुमार गोस्वामी, अमर राम, दारोगा अमानुल्लाह खां, अमित कुमार, दीपक कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।








