दरभंगा। शराब और जहरीली शराब पर पूर्णत: नियंत्रण के लिए सोमवार को पुन: पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र, दरभंगा अजिताभ कुमार की उपस्थिति में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम व वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम की ओर से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकीदार-दफादार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
उक्त बैठक को पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र, दरभंगा ने भी संबोधित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से इस बात पर बल दिया गया कि बिना ग्रामीण चौकीदारों/दफादारों की जानकारी के क्षेत्र में कोई भी शराब/जहरीली शराब का कारोबार नहीं कर सकता है।
ऐसे में, सर्वप्रथम किसी भी क्षेत्र में शराब/जहरीली शराब की बरामदगी या शराब से संबंधित कोई घटना घटती है, तो उसके लिए सीधे-सीधे चौकीदार/दफादार (The watchman will measure directly) को दोषी मानते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। यदि उनका नाम कारोबार के संलिप्तता में पाई जाएगी, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जाएगी।
उसी प्रकार यदि राज्य स्तरीय अथवा जिला स्तरीय टीम की ओर से किसी थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान शराब/जहरीली शराब पाया जाएगा तो सीधे-सीधे थानाध्यक्ष दोषी माने जाएंगे एवं तदनुसार उन पर भी निलंबन/बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि सरकार शराब/जहरीली शराब के अवैध कारोबार को किसी भी हालत में अब बर्दाश्त नहीं करने जा रही है एवं स्वयं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इस पर लगातार समीक्षा की जा रही है।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को आगामी छठ महापर्व के अवसर पर गत बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का अक्षरस: अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही काली पूजा के सभी मूर्तियों का विसर्जन छठ पूजा के पूर्व प्रशासन/ थाना की निगरानी में करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर कृष्ण नन्दन कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता सत्यम सहाय एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।