बेनीपुर (दरभंगा), सतीश झा, देशज टाइम्स। बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौड़ा गांव और बेनीपुर बाजार में चोरों ने दो अलग-अलग जगहों पर ताले तोड़कर भारी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरों ने नगदी, चांदी के आभूषण और दुकान से डेढ़ लाख से अधिक का सामान चोरी कर लिया।
मुख्य तथ्य एक नजर में:पुलिस जांच में जुटी
दो स्थानों पर चोरी, एक घर और एक दुकान को बनाया निशाना। 20 हजार की चांदी, 15 हजार के कपड़े-बर्तन ले गए चोर। सुनील झा की दुकान से डेढ़ लाख से अधिक का सामान चोरी।घर के सभी सदस्य दिल्ली में रहते थे, जिससे चोरों को मौका मिला। पुलिस जांच में जुटी, जल्द कार्रवाई होगी।
मझौड़ा गांव में बंद घर को बनाया निशाना
बसूहाम गांव निवासी श्याम बाबू राय ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि मझौड़ा गांव में उनके दामाद ऋषि ठाकुर के बंद घर में चोरों ने घुसकर चार कमरों का ताला तोड़ा। ट्रंक व संदूक को तोड़कर लगभग ₹15,000 मूल्य के कपड़े, बर्तन और ₹20,000 के चांदी के सामान लेकर चोर फरार हो गए।
ऋषि ठाकुर अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली में रहते हैं। चोरी की सूचना पर पहुंचे श्याम बाबू ने फोन पर गृहस्वामी से जानकारी लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि घर के मालिक और उनके पिता के आने पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
बेनीपुर बाजार में जनरल स्टोर को बनाया निशाना
दूसरी घटना बेनीपुर बाजार स्थित पारस मार्केट की है, जहां सुनील झा के जेनरल स्टोर की छत की एस्बेस्टस शीट तोड़कर चोर अंदर घुसे। दुकान से डेढ़ लाख रुपये से अधिक का सामान चुरा लिया गया। चोरी गए सामान में दैनिक उपयोग के कई महंगे उत्पाद शामिल हैं।
पुलिस ने की जांच की पुष्टि
इस मामले में थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया:
“दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी।”