दरभंगा के बिजली उपभोक्ता… 3 अप्रैल को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी की ओर से रखरखाव और मरम्मत कार्य के कारण कुछ घंटों तक पावर कट किया जाएगा। 3 अप्रैल को असुविधा के लिए खेद है, पढ़िए पूरी खबर।
बिजली आपूर्ति बाधित: आपूर्ति बहाली की बड़ी कवायद जारी है
दरभंगा, प्रभास रंजन। देशज टाइम्स: लगातार गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग पर आपूर्ति बहाल रखने की बड़ी जिम्मेदारी आ पड़ी है। बिजली में तनिक भी कटौती हुई लोग उबल पड़ते हैं। ऐसे में विभाग का मेंटेनेंस कार्य लगातार जारी है। इसी के तहत बिजली में लगातार कटौती कर आपूर्ति बहाली की बड़ी कवायद जारी है।
बिजली आपूर्ति बाधित: 3 अप्रैल को मेंटेनेंस कार्य के कारण कटौती
3 अप्रैल 2025 (बुधवार) को सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक गंगवार ग्रिड से निकलने वाली 33kV नाका 1 फीडर का मेंटेनेंस एवं ट्री ट्रिमिंग कार्य किया जाएगा।
कैदराबाद पीएसएस से निकलने वाले सभी फीडर
इस दौरान कैदराबाद पीएसएस से निकलने वाले सभी फीडर बंद रहेंगे, जिससे निम्नलिखित क्षेत्र प्रभावित होंगे:
कैदराबाद, शिवधारा, पॉलिटेक्निक चौक, आजमनगर, अलीनगर, नाका-1, हाईवे, शिक्षक कॉलोनी
11kV इंजीनियरिंग फीडर से जुड़े सभी क्षेत्र
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और आवश्यक कार्यों को पहले से पूरा करने की अपील की है।