मई,2,2024
spot_img

विधानसभा चुनाव के लिए दरभंगा ऑन, लोगों पर सीसीए लगाने की तैयारी तेज, जागरूकता भी साथ

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज न्यूज। आयुक्त मयंक वरबड़े अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ से आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिलों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया, उनके जिले में 27 लाख 65 हजार 303 मतदाता हैं। दरभंगा का मतदाता लिंगानुपात 888 था जो 890 हो गया है, जबकि जनगणना में लिंगानुपात 918 है।vidhanshabha chunao

उन्होंने कहा, मतदाता जागरूकता के लिए जिले में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 500 मतदान केन्द्रों को चिन्ह्ति किया गया है। दरभंगा का ईपिक अनुपात .53 है, जो राज्य के औसत से अधिक है। यहां के 32 हजार प्रवासी मजदूरों का निर्वाचक सूची में पंजीकरण कराया गया है। एन.वी.एस.पी. (पोर्टल) पर प्रपत्र-6, 7 व 8 समय सीमा के अंतर्गत है।विधानसभा चुनाव के लिए दरभंगा ऑन, लोगों पर सीसीए लगाने की तैयारी तेज, जागरूकता भी साथडीएम डॉ.एसएम ने कहा, स्वीप के अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता प्रारंभ किया जा चुका है। आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। उन्होंने कहा, पिछले चुनाव में घटित घटनाओं के संबंध में कार्रवाई की जा चुकी है। 19 मामलें में चार्जसीट दर्ज कराया जा चुका है।vidhanshabha chunao

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Patna News| Siyaram Jewelers से Rs10 lakh की लूट, एक अपराधी को खदेड़कर दबोचा, जमकर पीटा

 

कहा, जिले में कुल 2755 मतदान केन्द्र थे, नए निर्देश के आलोक में 1261 अतिरिक्त सहायक मतदान केन्द्र का प्रस्ताव भेजा गया है। 40 चलन्त मतदान केन्द्र हैं, जो मूल मतदान केन्द्र के परिसर में ही बनाये गए हैं।

चुनाव कार्य के लिए सेक्टर पदाधिकारियों/कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। ईवीएम का एफ.एल.सी. हो गया है। कोविड 19 के मद्देनजर आई.टी.आई., रामनगर को अतिरिक्त मतगणना केन्द्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। कोविड-19 के मद्देनजर जारी मार्गदर्शन के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा, इसके लिए वांछित कार्रवाई की जा रही है। चुनाव कार्य हेतु दरभंगा जिले में 25 हजार कर्मियों की आवश्यकता पड़ेगी, 24 हजार कर्मी वर्त्तमान में उपलब्ध हैं।vidhanshabha chunao

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| राख की ढ़ेर में जमींदोज महादेव मठ गांव...300 घर राख...पहली सी सूरत हो गई बीती बात

बैठक में चुनाव कार्य के लिए गाड़ियों का आंकलन कर लेने व आवश्यकतानुसार अन्य जिलों से गाड़ियों की माँग का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। बैठक में तीनों जिलाधिकारियों को पारा मेलेट्री फोर्स के ठहरने के लिए भवन पूर्व में ही चिन्ह्ति कर लेने तथा उस भवन में शौचालय, पेयजल, जेनरेटर इत्यादि की व्यवस्था पूर्व में ही कर लेने का निर्देश दिया गया।vidhanshabha chunao

यह भी पढ़ें:  Siwan News| आर्केस्ट्रा में गाने की फरमाइश पर बराती की पहले पिटाई, फिर चाकू से गोद हत्या

पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा अजिताभ कुमार ने कहा, अतिसंवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य मतदान केन्द्रों का आंकलन कर तद्नुसार फोर्स की मांग करने के लिए तैयारी शुरू कर दी जाए। उन्होंने कहा कि 107 के तहत बॉन्ड भरवाने, सीसीए के तहत क्षेत्र बदर करने की कार्रवाई के लिए पूर्व से तैयारी कर ली जाए।

उन्होंने कहा, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक अपने अपने जिले के भलनरेबुल टोलें को चिन्ह्ति करवा लें तथा जितने भी वारंट लंबित है, उनमें गिरफ्तारी करवा लें। तीनों जिलों में शस्त्र सत्यापन की कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाए।

मधुबनी व समस्तीपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने-अपने जिले में की गई तैयारी से आयुक्त को अवगत कराया।vidhanshabha chunaoविधानसभा चुनाव के लिए दरभंगा ऑन, लोगों पर सीसीए लगाने की तैयारी तेज, जागरूकता भी साथ

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें