दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। मन में कुछ करने की तमन्ना, बेहतर पुलिसिंग करने की लगन, अपराधियों को पकड़ने की ख्वाइश, यह कोशिश किसी और की नहीं बल्कि कोतवाली थाना में पदस्थापित एसआई रेखा कुमारी की है, जिन्होंने भारी मात्रा में शराब की बरामदगी कर नारी सशक्तीकरण का परिचय दिया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
2009 बैच की रेखा हर दिन की भांति अपने ओपी क्षेत्र में दिवा-गश्ती के दौरान घूम रही थी। हरिजन हास्टल के निकट एक पिकअप को देख उन्हें कुछ शक हुआ। फिर क्या था, वह पिकअप के नजदीक पहुंच गई। इस दौरान जब तालाशी ली तो बाहर से कुछ बिस्किट के डिब्बे दिखे।
उन्होंने उस बिस्किट के डिब्बे को गिराया। देखा कि बिस्किट है। वहां से वह चल दी। फिर उसके कानों में बोतल के टकराने के बाद जो आवाज आती है वह धीरे से उसकी आवाज उसके कानों में सुनाई दी। फिर क्या था। वह पिकअप के पास आई और जांच शुरू की तो ब्लेंडर पराइड की 41 कार्टन शराब लदा था, जिसे कब्जे में लेकर पिकअप समेत ओपी परिसर में लाई। और फिर पिकअप को नगर थाना में लाकर लगा दिया।
जब एसआइ रेखा उक्त पिकअप की तालाशी लें रही थी। उसी बीच चालक वहां से फरार हो गया। एसआइ रेखा ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। गाड़ी के नंबरों की सत्यापन कर गाड़ी के मालिक और चालकों को अनुसंधान के क्रम में पता लगाकर कानून संगत कार्रवाई की बात उन्होंने कहीं है। बताया जा रहा है कि एक कार्टन में 12 बोतल शराब के हैं अगर 41 कार्टन की बात करें तो कुल 492 बोतल की बरामदगी हुई है।
You must be logged in to post a comment.