Darbhanga News।देखें VIDEO | तिलकेश्वर बुढ़िया सुकराती में युवक का मर्डर, तय थी शादी, गवाही देने के गुनाह में गला दबाकर हत्या, देखें VIDEO |
जहां, कुशेश्वरस्थान के तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़िया सुकराती गांव में रविवार को आपसी विवाद में एक युवक अठारह साल के गांव के नंदे सदा के पुत्र महादेव सदा की गला (Young man strangled to death in Tilakeshwar, Darbhanga) दबाकर हत्या कर दी गई। हद यह, महादेव की हाल ही में शादी तय हुई थी। नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन, इस बीच परिवार पर मुसीबत टूट पड़ा।देखें VIDEO|
जहां इस मामले में महादेव के पिता नंदे सदा के फर्द बयान पर उसी गांव के मधुकर सदा के पुत्र दीपो सदा समेत चार लोगों को नामजद किया गया है। इसमें पूर्व में हत्या की धमकी देने की बात भी कही गई है। जहां, महादेव की मां पूनम देवी ने पुलिस को कई राज बताएं हैं।
जानकारी के अनुसार, हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है। वहीं, तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि पूरे मामले की तहकीकात चल रही है।नामजद लोगों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी चल रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को दिए बयान में मृतक की मां पूनम देवी ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व ही दीपो सदा रात में उसके घर पर आकर धमकी दी थी कि तुम्हारे बेटा नागो सदा के केश में गवाही दिया है। जब कभी मौका मिलेगा हम उसे जान से मार देंगे। इतना कहते हुए मेरे भैंस खोलकर लेकर चला गया।
इधर, बार बार जान से मार देने की धमकी से डरे हम सभी परिवार गांव से पलायन करने के उद्देश्य से रविवार को घर पर अपने दूसरे व चौथे पुत्र महादेव सदा व छोटू कुमार को
छोड़कर परिवार के अन्य सदस्य एवं मवेशी लेकर नदी के पार वाले बुढ़िया सुकराती टोला चले गए। इसी दौरान मौका पाकर दीपो सदा, राम चंद्र सदा समेत चार लोगों ने मिलकर उनके घर आकर महावत के साथ मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर भाग गया।
इस घटना की सूचना मेरे पड़ोसी कृष्ण यादव मोबाइल फोन पर बताया कि तुम्हारे बेटे की हत्या हो गई है। सूचना मिलते ही हम सभी परिवार वापस घर आए तो महादेव को घर में मृत पाया। मां पूनम देवी ने कहा, पुलिस को चार पांच दिन पूर्व ही भैंस खोल लेने और हत्या की धमकी देने की जानकारी दी थी।
मगर, तिलकेश्वर थाना अध्यक्ष का कहना है कि ऐसी कोई जानकारी, सूचना या आवेदन नही मिला है। मां पूनम देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक का प्रानपुर में एक सप्ताह पूर्व शादी की बातचीत तय हुआ था। नवंबर में शादी की तिथि तय हुआ था। थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि नामजद लोगों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।