आंचल कुमारी। Darbhanga News। Kamtaul News। देखें VIDEO | भरवाड़ा-कमतौल पथ पर सिंहवाड़ा की युवक की पिकअप से कुचलकर मौत, गुस्साईं भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, देखें VIDEO |
Darbhanga News। Kamtaul News। भरवाड़ा कमतौल पथ में रतनपुर शेखटोली के समीप
जानकारी के अनुसार भरवाड़ा कमतौल पथ में रतनपुर शेखटोली के समीप बाइक और पिकअप की टक्कर में बाइक चालक तीस वर्षीय एक युवक सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के गोभी चौक निवासी केशव प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य युवक मनिकौली पंचायत के मुखिया शंकर साह के भतीजा पैक्स अध्यक्ष 35 वर्षीय राकेश साह जख्मी हो गया।
Darbhanga News। Kamtaul News।पुलिस के नहीं पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा
जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना देने के बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। जैसे ही पुलिस की गाड़ी पहुंची लोगों ने उसपर पथराव करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे पुलिस वाहन का शीशा टूट गया, कई कर्मी चोटिल हो गए।
Darbhanga News। Kamtaul News। जख्मी राकेश का इलाज किसी निजी अस्पताल में
जानकारी के अनुसार, जख्मी राकेश का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे पुलिस वाहन का शीशा टूट गया, कई कर्मी चोटिल हो गए।
Darbhanga News। Kamtaul News। मनिकौली मुखिया शंकर साह ने बताया
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अग्रिम कारवाई की जा रही है। वहीं, मनिकौली मुखिया शंकर साह ने बताया कि घटना कमतौल थाना क्षेत्र में हुई थी। सिंहवाड़ा थाना की पुलिस पहुंच गई। परंतु, कमतौल थाना की पुलिस डेढ़ घंटे बाद एसडीपीओ सदर टू को सूचित करने के बाद पहुंची।
Darbhanga News। Kamtaul News।एसडीपीओ सदर 2 ज्योति कुमारी के समझाने पर
इससे लोग आक्रोशित हो गए। एसडीपीओ सदर 2 ज्योति कुमारी के समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार भी मौजूद थे।