Darbhanga News| Jaley News| बगीचे में दोस्तों के साथ गए आम तोड़ने, कड़की बिजली, झोपड़ी में छुपे, मौत। जहां, जाले नगर परिषद क्षेत्र के समधिनियां गांव में आकाशीय बिजली गिरने से समधिनियां निवासी स्व. रघुनाथ साह के 33 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार साह की मौत हो गई। हादसा एक जुलाई की है। जहां, ठनका गिरने से हुई मौत में मनोज की पत्नी सोनी देवी को शनिवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के अंचल कार्यालय में प्रभारी अंचल निरीक्षक नीतेश कुमार, अंचल नाजीर संजीत कुमार व अंचल लिपिक रामनाथ मिश्रा ने चार लाख चेक सौंपा।
Darbhanga News| जब मनोज अपने साथियों के साथ बागीचा में आम तोड़ने गए थे
जानकारी के अनुसार, हादसा उस दौरान हुआ जब मनोज अपने साथियों के साथ बागीचा में आम तोड़ने गए थे। इसी दौरान उनके तीनों साथी झुलस गए। सभी लोग बारिश से बचने के लिए बगीचा के बीच बने झोपड़ी में छिप गए थे। अचानक झोपड़ी पर बिजली के चमक के साथ गिरे बज्रपात से झोपड़ी के सभी लोग बेहोश हो गए।
Darbhanga News| बगीचा में रखवाली करने वाले लोगों को झोपड़ी से
वर्षा रुकने के बाद आसपास के बगीचा में रखवाली करने वाले लोगों को झोपड़ी से किसी की आवाज नहीं मिलने पर सभी मौके पर पहुंचकर सभी बेहोश लोगों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां, मनोज साह, रामसेवक महतो के बीस वर्षीय पुत्र रामजस महतो, बंधौली टोला के माझी महतो का पैंतालीस वर्षीय पुत्र आस नारायण महतो और सोनफी महतो के 58 वर्षीय पुत्र जीबछ महतो थे। मौके पर तैनात चिकित्सक ने जांच में मनोज कुमार साह को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों घायलों का इलाज कर अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया।