BPSC TRE 2 | Bihar Teacher Recruitment | आप हैं TRE 2 के चयनित शिक्षक, जल्द कीजिए योगदान…आ गई DeadLine, ये दस्तावेज पड़ेगी जरूरत जहां BPSC TRE 2 में अगर आप चयनित हैं। शिक्षक बंधुओं अब देर मत कीजिए जल्द योगदान दीजिए।…अंतिम मौका की डेडलाइन आ गई है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Bihar BPSC TRE 2News। शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई
बिहार शिक्षक भर्ती में चयनित कई और टीचरों पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार वाली खबर दो मार्च को आई थी। इसमें कहा गया था कि पहले चरण की बिहार शिक्षक भर्ती के चार और शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इनमें दो शिक्षकों को नौ मार्च तक का अंतिम मौका दिया गया है, जबकि दो को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Bihar BPSC TRE 2 News।अब ताजा मामला TRE 2 में चयनित शिक्षकों को लेकर आई है
वहीं, अब ताजा मामला TRE 2 में चयनित शिक्षकों को लेकर आई है जहां उनके योगदान को लेकर उन्हें अंतिम मौका देने की तारीख तय कर दी गई है। साथ ही कहा गया है कि इन दस्तावेजों को भी साथ में रखें। आपके योगदान के लिए इन दस्तावेजों की सख्त जरूरत होगी।
Bihar BPSC TRE 2 News। सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति भी लाएं
जानकारी के अनुसार,TRE 2 में चयनित शिक्षकों के लिए डेडलाइन 31 मार्च तक तय कर दी गई है। अंतिम तिथि तक योगदान नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी जहां कहा गया है विलंब ना करें। वहीं, सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति भी लाएं। योगदान फॉर्म में सभी जानकारी सही दें। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जद में आएंगें जहां आपको विद्यालय प्रधान से अनुमोदन प्राप्त करना भी जरूरी है।
Bihar BPSC TRE 2 News। चयनित विद्यालय अध्यापकों को योगदान करने के लिए 31 मार्च तक का अंतिम मौका
जानकारी के अनुसार, इससे पहले विभिन्न कारणों से योगदान नहीं कर सके करीब पांच हजार से अधिक शिक्षकों को योगदान का मौका 25 मार्च तक दिया गया था। इनमें वे शिक्षक भी शामिल हैं जिन्हें काउंसलिंग और तदर्थ नियुक्ति तथा विद्यालयों में पदस्थापन के बाद उन्हें स्कूलों में योगदान भी करना है। वहीं, अब शिक्षा विभाग ने विद्यालय अध्यापक परीक्षा (टीईटी) द्वितीय चरण में अनुशंसित और चयनित विद्यालय अध्यापकों को योगदान करने के लिए 31 मार्च तक का अंतिम मौका दिया है। विभाग ने कहा है कि इसके बाद योगदान स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Bihar BPSC TRE 2 News। ये रहेगा योगदान का प्रावधान
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने योगदान करने के लिए तिथि विस्तार का यह निर्णय बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक के दौरान लिया है। फिलहाल अभी तक स्कूल में ज्वाइनिंग न कर सकेें शिक्षकों को योगदान का एक और मौका दिया गया है। इसके लिए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र,शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र, अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित विद्यालय में शिक्षकों को संपर्क करना होगा। वहीं, आवश्यक दस्तावेज जमा होंगे। साथ ही, वहीं योगदान फॉर्म भरकर शिक्षक विद्यालय प्रधान से अनुमोदन प्राप्त करेंगे।