back to top
30 अक्टूबर, 2024
spot_img

दरभंगा समेत पूरे बिहार में अब शेड्यूल एच ड्रग की बिक्री के खिलाफ ड्रग विभाग करेगा दवा दुकानों में छापेमारी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में अब  दरभंगा समेत भागलपुर और अन्य जिलों में शेड्यूल एच ड्रग की बिक्री को लेकर ड्रग विभाग छापेमारी करेगा। शेड्यूल एच ड्रग की दवाओं को बिना पर्ची बेचना प्रतिबंधित है। दवाओं को बेचने का विस्तृत ब्योरा रजिस्टर में दर्ज करना अनिवार्य है।

 

शेड्यूल एच ड्रग की दवाओं की बिक्री को लेकर बनाए गए नियम का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे दुकानदारों को चिह्नित किया जा रहा है। फिर उनकी दुकानों पर छापेमारी की जाएगी। पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शेड्यूल एत की दवाओं को बिना डॉक्टरी सलाह या डॉक्टर की बिना पर्ची के नहीं खरीदा जा सकता है, क्योंकि इन दवाओं की खुराक का निर्धारण खुद डॉक्टर करते हैं। अगर आप बिना डॉक्टरी सलाह के इनका सेवन लंबे समय तक करते हैं, तो स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है और कभी-कभी तो जान का भी खतरा रहता है।

यह भी पढ़ें:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...छठ पूजा के बाद काम पर लौटने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी — इन जगहों के लिए Special Train शुरू, यहां देखें पूरी LIST

शेड्यूल एच में 536 और एच 1 में 46 दवाएं शामिल है। जिन्हें बिना डॉक्टर के पर्चे के फार्मासिस्ट बेच नहीं सकते हैं। शेड्यूल H दवाओं के लेबल पर ‘Rx’ लिखा होता है और लाल अक्षरो में चेतावनी भी लिखी होती है। इन दवाओं का सेवन नशे के तौर पर भी किया जाता है।

वही शेड्यूल X नारकोटिक और साइक्लॉजिकल दवाएं आती है, जो अत्यंत प्रभावी और नशीली भी होती है। ये दवाएं सीधे दिमाग पर प्रभाव करती है, जिसके चलते गलत खुराक व ओवेरडोज़ के कारण यह घातक भी साबित हो सकती है। शेड्यूल X दवाएं खरीदने के लिए डॉक्टर की पर्ची जरूरी है, जिसकी कॉपी विक्रेता को 2 सालों तक संभाल के रखनी होती है।

शेड्यूल एच में 500 से भी अधिक दवाएं हैं। एजिथ्रोमाइसिन और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन जैसी दवाएं शेड्यूल एच में ही आती हैं। विशेषज्ञों की मानें तो शेड्यूल एच दवाओं के लेबल पर Rx लिखा होता है और उसके साथ ही इस्तेमाल को लेकर चेतावनी भी लिखी होती है।

यह भी पढ़ें:  यात्रीगण कृपया ध्यान दें...छठ पूजा के बाद काम पर लौटने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी — इन जगहों के लिए Special Train शुरू, यहां देखें पूरी LIST

विशेषज्ञ कहते हैं कि शेड्यूल एच1 दवा में तीसरे और चौथे जेनेरेशन की एंटीबायोटिक्स, एंटी-ट्यूबरकुलोसिस और साइकोट्रोपिक ड्रग्स जैसी नशीली और आदत बनाने वाली दवाएं शामिल हैं। ऐसी दवाओं को खरीदने के लिए भी डॉक्टर की पर्ची जरूरी है।

भागलपुर के अपर औषधि नियंत्रक भागलपुर सुभाष राय ने बताया कि शेड्यूल एच ड्रग की दवाओं की बिक्री को लेकर बनाए गए नियम का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे दुकानदारों को चिह्नित किया जा रहा है। फिर उनकी दुकानों पर छापेमारी की जाएगी। पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...

Darbhanga में Delhi CM Rekha Gupta की हुंकार, कहा — ‘ लालटेन युग गया, अब Bihar LED युग में है’

प्रभाष रंजन, दरभंगा | सोनकी में रेखा गुप्ता और जनक राम की जनसभा, बोलीं...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें