Madhubani News| Bisfi News| मधुबनी लोकसभा चुनाव के दौरान दो फर्जी वोटरों पर बड़ा एक्शन हुआ है। इसको लेकर FIR के बाद दोनों पर बड़ी कार्रवाई की नसीहत देते दोनों को फिलहाल मुक्त कर दिया गया था। जहां, बिस्फी व औंसी थाना पुलिस की कार्रवाई करते हुए चुनाव के दौरान दो फर्जी वोटरों को गिरफ्तार किया था। दोनों पर दर्ज की गई प्राथमिकी के बाद बंध पत्र पर दोनों को मंगलवार को मुक्त कर दिया गया है।
Madhubani News|Bisfi News|बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने एक-एक युवक को किया था गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, मधुबनी लोकसभा चुनाव के दौरान फर्जी रूप से मतदान करने को लेकर पुलिस निरीक्षक सह बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने एक-एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक के विरुद्ध बिस्फी एवं औंसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Madhubani News|Bisfi News| मतदान के दौरान प्राथमिक विद्यालय ककोरवा बूथ संख्या 150 पर
थानाध्यक्ष अविनाश ने बताया कि मतदान के दौरान प्राथमिक विद्यालय ककोरवा बूथ संख्या 150 पर स्थानीय मो.साजिद पिता मो.जाहिर हुसैन को फर्जी वोटर के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।गिरफ्तार युवक किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से वोट गिराने के पक्ष में था।
Madhubani News|Bisfi News| औंसी बभनगामा दायां भाग बूथ संख्या 227 से
दूसरी ओर औंसी थाना अंतर्गत औंसी बभनगामा दायां भाग बूथ संख्या 227 से एक फर्जी वोटर मो. तौसीन पिता मो. मुजाहिद शेख औसी बभनगामा निजाम चौक निवासी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।दोनों युवक को बंध पत्र बॉन्ड के आधार पर मुक्त कर दिया गया है।