बिहार के गया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां 20 हजार रुपये घूस लेते अंचल कर्मी अजीत को निगरानी ने धड़ दबोचा है। अजीत पर आरोप है कि उसने जमीन की मापी के लिए घूस मांगे थे। घूस की रकम लेने के क्रम में ही विजिलेंस ने अजीत को दबोचा। मामला इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का है।
गया के अंचल कर्मी के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी। व्यक्ति ने बताया था जमीन की मापी के लिए अंचल का नाजिर घूस के तौर पर 20 हजार रुपये मांग रहा है। जैसे ही पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी। टीम गया के लिए रवाना हो गयी। गया के इमामगंज अंचल कार्यालय के कर्मी अजीत को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। निगरानी की इस कार्रवाई से अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया।
गुरुवार को यहां पर निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ अंचल कार्यालय के नाजिर को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही अधिकारियों और कर्मियों में खलबली मच गई।
गया जिले के इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नाजिर अजीत कुमार को गुरुवार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया। निगरानी विभाग में अंचल नाजिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि अंचल नाजिर अजीत कुमार ने जमीन मापी करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। काफी आरजू-मिन्नत करने के बाद 19500 रुपये पर बात बनी थी। नाजिर का कहना था कि उपर तक के अधिकारियों को रुपए देने होते हैं, इसलिए कम नहीं कर सकता हूं।
निगरानी के हत्थे चढ़े अंचल कार्यालय का कर्मी अजीत ने जमीन मापी के बदले पीड़ित से 20 हजार रुपये मांगे थे। घूस की रकम कम करने की बात जब पीड़ित ने अंचल कर्मी से की तब उसने बताया कि घूस की रकम ऊपर के अधिकारियों तक जाती है। उन्हें भी पैसे देने पड़ते हैं। ऐसे में कम का सवाल ही नहीं उठता है। यदि जमीन की नापी करानी है तो पैसे जमा कीजिए बिना मतलब अपना और मेरा समय बर्बाद नहीं करो।
पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। जिसके बाद निगरानी ने उसे घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। निगरानी डीएसपी अरुण पासवान ने यह जानकारी दी कि इस दौरान 11 सदस्यीय टीम गया गयी हुई थी। टीम ने अंचल कर्मी को मौके से दबोचा। टीम में डीएसपी पवन कुमार, डीएसपी अभय रंजन, शशि कुमार सहित विभाग के कई लोग शामिल थे। निगरानी फिलहाल अजीत को लेकर अपने साथ पटना गई है।