पटना जंक्शन पर डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब सात करोड़ रुपए मूल्य के सोने के बिस्किट के साथ दो तस्करों को धर-दबोचा है। डीआरआई ने यह बड़ी कार्रवाई दुरंतो एक्सप्रेस में की है। वहीं पूछताछ के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। विदेशी सोने के बिस्किट की तस्करी बांग्लादेश से की गई थी।
जानकारी के अनुसार, टीम ने पटना स्टेशन पर दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस से सोने के बिस्किट के साथ B7 कोच के सीट 42 और 43 पर बैठे दो लोगों को हिरासत में लिया है।
दोनों के पास के 12 किलो 600 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद किया गया है. दोनों ने कमर की बेल्ट में सोने की बिस्किट को छुपाया था। इसके बाद डीआरआई के साथ आरपीएफ की टीम ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
तस्कर करीब 12.57 किलोग्राम सोना लेकर हावड़ा से दिल्ली जा रही दुरंतो एक्सप्रेस से जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में डीआरआई को गुप्त जानकारी मिली थी कि दुरंतो एक्सप्रेस से एक कंसाइनमेंट पटना जा रहा है जिसके बाद सादे लिबास में अधिकारियों को तैनात किया गया।