अप्रैल,28,2024
spot_img

ये क्या हुआ, एक ही झटके में पूरा परिवार खत्म…बेटी की मौत सह ना सका पिता, दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे लगा दी छलांग…कटकर तीनों की मौत

spot_img
spot_img
spot_img

गोपालगंज से बड़ी खबर है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ट्रेन से बाप-बेटों के कटने की घटना बरौली थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। पुलिस ने मृतकों की पहचान चंदन टोला गांव निवासी रामसूरत महतो और उनका दो बेटा दीपक कुमार और सचिन कुमार (Hurt by daughter’s death, father commits suicide along with two sons) के रूप में की है।

जानकारी के अनुसार, रामसूरत चौहान के घर में सुभावती कुमारी नाम की लड़की की बीमारी से दो दिन पहले मौत हो गई थी। मौत के बाद रामसूरत ने घर मे उसका शव छोड़ दिया। दरअसल, बेटी की बीमारी से पूरा परिवार परेशान था। आज रामसूरत महतो अपने दोनों बेटे के साथ चंदन टोला के पास थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी। पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News | बहन की बिदाग़री में भाई की कुचलकर मौत...बहन कार में, पीछे बाइक पर था भाई, वाहन ने कुचला...,आंसू कहां थमने वाली...

इसके साथ ही पूरा परिवार खत्म हो गया। बेटी की इलाज में सब कुछ गंवाने के बाद भी उसे बचा न सकने से सदमें में एक बाप और उसके दो बेटे इस वजह से खुदकुशी को चुन लिया क्योंकि बाप अपनी बेटी की मौत में सबकुछ गंवा कर गम नहीं झेल पा रहा था। इसी वजह से उसने अपने दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। मौत को गले लगा लिया। दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे छलांग लगाकर पिता और उसके दोनों बेटों का दर्दनाक अंत हो गया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News| तिसियाही उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर Observers...खुली थी 24 दोहिया-चारपहिया वाहनों की डिक्की...SST Team-3 का Action...और गुजरता काफिला

रामसूरत महतो के परिवार में अब कोई बचा नहीं है, जो घटना की वजह बता सके, क्योंकि उसकी पत्नी की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है. एक बेटा दिव्यांग है और दूसरा बेटा सूरत में काम रहा था जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था।

फिलहाल,जीआरपी तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, स्थानीय थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

मृतकों में गोपालगंज के चंदन टोला गांव निवासी रामसूरत महतो और दो बेटे दीपक कुमार और सचिन कुमार काफी दिनों से अवसाद में था। कारण, रामसूरत महतो की बेटी लंबे समय से लकवा से पीड़ित थी। उसके इलाज के लिए खूब पैसे भी खर्च किए गए। लेकिन दो दिन पहले उसकी मौत हो गई। इसके बाद से पूरा परिवार मानसिक परेशानी से गुजर रहा था। बेटी की मौत से आहत रामसूरत महतो ने अपने दोनों बेटों से साथ ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Begusarai News| BJP नेता के बेटे का खौफनाक मर्डर..| पहले अगवा किया, हाथ-पैर बांधा, जमकर पीटा, तेजाब पिलाई...फिर तेजाब से नहलाकर जला दिया

गोपालगंज के प्रभारी डीएम अभिषेक कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है। वहीं, सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें