Model Code Of Conduct End Today | आज से सरकारी काम… खटाखट… फटाफट..सटासट…शुरू हो जाएंगें। वजह यह, आज गुरूवार से आचार संहिता हट जाएगा। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी कामकाज तेजी (Government work will start from today) से होने शुरू होंगे।
Model Code Of Conduct End | वोटिंग खत्म होने के 48 घंटे बाद यानि 6 जून गुरुवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव का मतगणना 4 जून को खत्म हो चुका है। मतगणना खत्म होने के 48 घंटे बाद यानि 6 जून गुरुवार को आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त हो गया है। चुनाव आयोग ने चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया था। जो आज तीन माह के बाद आचार संहिता से मुक्त होने वाला है। इसके साथ ही सरकारी स्तर पर रुके काम भी शुरु हो जाएंगें।
Model Code Of Conduct End | अब स्थानांतरण हो सकेगा।
लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू रही। इस दौरान चुनाव के आयोजन से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए सभी अधिकारियों या पदाधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती पर संपूर्ण प्रतिबंध लगा रहा। यदि किसी अधिकारी का स्थानांतरण या तैनाती आवश्यक मानी गई तो पहले आयोग की अनुमति ली गई। अब स्थानांतरण हो सकेगा।
Model Code Of Conduct End | आज से आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाएगी।अब हर शहर की समस्याओं का निदान दिखने लगेगा।
उधर, मंत्रियों को अपना आधिकारिक वाहन केवल अपने आधिकारिक निवास से अपने कार्यालय तक शासकीय कार्यों के लिए ही मिलता था। अब सूबे के हर विभाग में काम गति पकड़ेगा। विकास संबंधी निर्णय हो सकेंगे। इसके बाद वहीं निर्वाचन आयोग नें वोटिंग और काउंटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। आज से आदर्श आचार संहिता खत्म हो जाएगी।अब हर शहर की समस्याओं का निदान दिखने लगेगा।