back to top
7 जुलाई, 2024
spot_img

Bihar News| Purnia News| आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब… Darbhanga का अंटौर Incident Repeat…बरात की आतिशबाजी से फल-सब्जी मंडी राख, सैकड़ों दुकानें जलीं, नुकसान मत पूछिए…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com

जो नुकसान दिख रहा। वहीं से नुकसान और क्षति की नई पीड़ा शुरू भी है। बही खाता जल चुका है। उधार के व्यापार में नुकसान की छेद कहां तक सुरंग खोदेंगी, फिलहाल, कहना-समझना आग की इस राख हुई किस्मत में समझना, जानना मुश्किल।

spot_img
Advertisement
Advertisement

Bihar News| Purnia News|आतिशबाजी से अब डर लगता है साहब…। ये कैसी आग है जहां Darbhangar का अंटौर Incident Repeat…ने एक और बर्बादी की लकींर खींच दी। जिसकी भरपाई शायद नामुकिन हो जहां पूर्णियां के मिलन पारा फल-सब्जी मंडी अब शायद ही जिंदगी से कभी मिलान कर पाए। जहां, बरात की आतिशबाजी से फल मंडी राख हो चुकी हैं। मलबा का ढ़ेर है। सैकड़ों दुकानें जलीं पड़ी हैं। ऐसे में, नुकसान मत पूछिए…जहां…

Bihar News| Purnia News| दरभंगा ने जो दु:ख भोगा। पूर्णिया में उसका repeat telecast हो गया।

दरभंगा ने जो दु:ख तीन दिन पहले भोगा। आज पूर्णिया में उसका repeat telecast हो गया। शुक्र यही है, दरभंगा के बेनीपुर के अलीनगर के अंटौर गांव में बेटी की शादी के दौरान आतिशबाजी से लगी आग में छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यहां पूर्णियां के बीती रात बरात की आतिशबाजी ने खुश्की बाग चौराहे के पास मिलन पारा फल मंडी का खाक में तब्दील कर दिया। आग वहीं से गुजर रहे बरातियों की आतिशबाजी से ऐसी धधकी, फल मंडी में अगर कुछ बचा था तो राख। तबाही, लोगों की अफरातफरी। बदहवासी।

Bihar News| Purnia News| सब्जी मंडी कई जिलों में सभी तरह के सब्जियों की आपूर्ति करता है

खुश्की बाग स्थित सब्जी मंडी कई जिलों में सभी तरह के सब्जियों की आपूर्ति करता है। यहां छोटे-छोटे सब्जियों के 300 से ज्यादा दुकानों के अलावा किराना तथा मसाले की दुकान है। आग को बुझाने में 6 दमकल के 40 कर्मियों ने काफी मशक्कत की। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, सब्जी मंडी के बीच वाले रास्ते से एक बरात गुजरी थी। इस दौरान सभी जमकर आतिशबाजी कर रहे थे। पटाखे की किसी चिंगारी से यह आग लगी है।

Bihar News| Purnia News| डीएम डीएम कुंदन कुमार ने बताया, करीब 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई थी

अगलगी की सूचना पर एक के बाद एक पहले छह दमकल की गाड़ियां आयी। इसके बाद लगभग 3:30 बजे सुबह में आग पर काबू पाया गया। पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा मौका ए वारदात पर पहुंचे। डीएम डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि करीब 20 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गई थी। जिसमें एयरफोर्स स्टेशन के अलावा पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया जिला की भी गाड़ियां और फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी थी। हालांकि, आग बूझाने तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर तक लाल लपटें दिखाई पड़ रही थी। इस अगलगी में करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

Bihar News| Purnia News| बही खाता कागजात भी जल गया है। वो लोग उधार पर काम करते हैं।

दुकानदारों का कहना है कि एक करोड़ रुपए का बही खाता कागजात भी जल गया है। वो लोग उधार पर काम करते हैं। उनके करोड़ों का बही खाता जल जाने के कारण काफी नुकसान हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी विलंब से पहुंची। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती तो आग को काफी हद तक काबू पाया जा सकता है था।

जरूर पढ़ें

Online फॉर्म भरें, अब घर बैठे जुड़ें वोटर लिस्ट से…कोई मतदाता छूटे नहीं…BLO की मेहनत को सलाम – Darbhanga के 3 कर्मियों को मिला...

दरभंगा | भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार की...

Darbhanga की सड़कों पर रात के अंधेरे में ‘ मौत ‘, तेज़ रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसा

दरभंगा जिला के जाले प्रखंड अंतर्गत अतरबेल-जाले मुख्य सड़क पर महदई चौक के पास...

सांप्रदायिक सौहार्द पर ‘ चोट ‘, Darbhanga — Sitamarhi के अखाड़ों में भिड़ंत, पत्थरबाजी में कई घायल!

दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला गांव में मोहर्रम...

Darbhanga में दरोगा पर चाकू से हमला, हड़कंप, जांघ पर चाकू, बहता रहा खून– फिर भी…’ कर्तव्यनिष्ठ ‘ सर्वोपरि

दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में मोहर्रम पर्व की रात...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें