मुख्य बातें: अनियंत्रित ट्रक चालक ने मां-बेटे समेत तीन को रौंदा, नाजुक हालत में मां बेटे पटना रेफर, ट्रक चालक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच 227 पिपरौन टोल परसा के निकट की घटना, फोटो: ग्रामीणों से वार्ता करती पुलिस
हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के एनएच 227 सड़क पर बड़ा हादसा हुआ है। पिपरौन टोल परसा के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदते हुए सभी को कई मीटर तक घसीट दिया।
इससे आक्रोशित लोगों ने चालक को बंधक बनाकर घंटों हंगामा किया। बाद में जख्मियों को लोगों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हालत नाजुक होता देख उन्हें आगे बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार ट्रक ने मां बेटे स्थानीय रविंद्र महतो की 30 वर्षीय पत्नी पुण्ययी देवी व उसके चार वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार समेत पचीस वर्षीय आकाश कुमार को रौंद दिया। इससे मां-बेटे समेत तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों तीनों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने मां बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को आगे रेफर कर दिया। परिजन दोनों जख्मियों को लेकर पटना के लिए निकल गए।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलते ही हरलाखी थाना के अपर थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद व एएसआई धयानि पासवान दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।
पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और आरोपी ट्रक चालक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया।