अब बिहार में एक ट्रेन हादसा होते होते बचा है। मामला बक्सर से जुड़ा है जहां भगत की कोठी से कामाख्या तक जाने वाली 15623 डाउन कामाख्या एक्सप्रेस के कोच का पुर्जा टूटकर गिर गया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
हालांकि, यह पहली बार नहीं है। करीब तीन साल पहले,24 अक्टूबर 2020 को भी बिहार में बड़ा रेल हादसा टला था उस दौरान भी कामाख्या एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई थी। यात्रियों के शोर मचाने पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई थी।
मगर ताजा आज सुबह का मामला यह है कि जैसै ही बक्सर से ट्रेन रवाना होने के बाद जैसे ही डुमरांव स्टेशन से आगे पूर्वी गुमटी के पास कामख्या एक्सप्रेस पहुंची कि किसी कोच का कोई पुर्जा जोरदार आवाज के साथ टूटकर दूसरे कोच से टकरा गया। जिससे जोरदार की आवाज हुई। उसके बाद आननफानन में ट्रेन को रोक दिया गया। आवाज सुनते ही चालक ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को रोक दिया।
जानकारी के अनुसार, कामाख्या एक्सप्रेस गुरुवार की सुबह डुमरांव स्टेशन पार कर रही थी, तभी यह घटना हुई। जोरदार की आवाज सुनकर यात्री डर गए।
आरपीएफ निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि यह घटना गुरुवार की सुबह 4:20 बजे के आसपास हुई है। बक्सर से ट्रेन रवाना होने के बाद जैसे ही डुमरांव स्टेशन से आगे पूर्वी गुमटी के पास कामख्या एक्सप्रेस पहुंची कि किसी कोच का कोई पुर्जा जोरदार आवाज के साथ टूटकर दूसरे कोच से टकरा गया।